निगम ने 10 बसें खरीदने किया ऑनलाइन टेंडर, 4 एजेंसियों ने दिखाई दिलचस्पी

हरिभूमि रायपुर समाचार: मुंबई, दिल्ली, भोपाल, इंदौर जैसे महानगरों की तर्ज पर अब राजधानी रायपुर में इको फ्रेंडली बसें शहर की सड़कों पर दौड़ेंगी। 10 ई-बसें खरीदने रायपुर नगर निगम ने ऑनलाइन टेंडर किया है। इसकी प्री-बीड में 4 कंपनियों ने निविदा भरने में रुचि दिखाई है। पंद्रहवें वित्त आयोग से प्राप्त राशि से शुरुआत में 10 बैटरी चलित बसें खरीदी जाएंगी। राजधानीवासियों को सुगम परिवहन की सुविधा देने रायपुर नगर निगम जल्द ही प्रदूषित रहित ई-बस परिवहन की सुविधा शुरू करेगा यानी बैटरी चलित बसों की सवारी कर लोग एक स्थान से दूसरे स्थान आसानी से पहुंच सकेंगे। डीजल पर होने वाले भारी-भरकम खर्च, शोर तथा पर्यावरण प्रदूषण से निजात दिलाने नगर निगम 10 ई-बसें खरीद रहा है। इसके लिए ऑनलाइन टेंडर किया गया, जिसमें 4 कंपनियों ने प्री-बीड में दिलचस्पी लेते हुए निविदा में भाग लिया। इनमें हैदराबाद की ओलेट्रा कंपनी, वाॅल्वो आयशर, टाटा मोटर्स, एका कंपनी हैदराबाद शामिल हैं।
पंद्रहवें वित्त आयोग से मिले 12 करोड़, 10 बसें खरीदेंगे
नगर निगम के मोटर वर्कशाॅप प्रभारी अधिकारी बीएल चंद्राकर ने हरिभूमि को बताया, इको फ्रेंडली पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने पंद्रहवें वित्त आयोग से रायपुर नगर निगम को 10 बैटरी चलित बसें खरीदने 12 करोड़ की राशि प्राप्त हुई है। इसमें 10 करोड़ खर्च कर 10 ई-बसें खरीद रहे हैं, बाकी के 2 करोड़ की राशि से शहर में आधा दर्जन चिन्हाकिंत जगहों पर चार्जिंग पाइंट खोला जाएगा।
34 सीटर नई बस, पीपीपी मोड पर संचालन
चंडीगढ़ की तरह रायपुर शहर में नगर निगम बैटरी चलित ई-बस खरीद रहा है, जिसका संचालन संबंधित बस कंपनी करेगी। नगर निगम को प्रति किमी. तय शुल्क के हिसाब से राॅयल्टी मिलेगी। बस संचालन करने वाली एजेंसी को चार्जिंग स्टेशन खोलने नगर निगम जगह उपलब्ध कराएगा, जिसमें अनुबंधित एजेंसी चार्जिंग स्टेशन खोेेलेगी।
10 बसों से शुरुआत, 50 बसें और आएंगी
महापौर एजाज ढेबर ने बताया, रायपुर नगर निगम नागरिक सुविधाओं में बढ़ोतरी करने धुंआरहित ई-बसें चलाएगा। पहले 10 बसों से इसकी शुरुआत की जाएगी। फीडबैक बेहतर मिलने के आधार पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। शहरभर में 60 ई-बसें चलेंगी, जिसमें से 10 ई-बसें नगर निगम खरीदेगा।
चार्जिंग पाइंट के लिए इन जगहों का चिन्हांकन
प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों का कहना है, 2 करोड़ की लागत से 6 जगहों पर चार्जिंग पाइंट खोले जाएंगे, चिन्हांकिंत जगहों में आमानाका टर्मिनल पाइंट, पंडरी पुराना बस स्टैंड, जयस्तंभ चौक स्थित मल्टीलेवल पार्किंग, कलेक्टोरेट परिसर स्थित हाईटेक मल्टीलेवल पार्किंग, रायपुर रेलवे स्टेशन, भाठागांव के इंटरस्टेट बस टर्मिनल परिसर शामिल है।
10 ई-बसें खरीदने तय होगी एजेंसी
10 बैटरी चलित बसें खरीदने के लिए ऑनलाइन टेंडर में 4 कंपनियां प्री-बीड में आई हैं। एक दो दिन में टेंडर खुलेगा। एजेंसी तय होते ही बसों की खरीदी की जाएगी। बसों का संचालन पीपीपी मोड पर चयनित कंपनी करेगी। नगर निगम प्रति किमी. की दर से तय शुल्क संबंधित एजेंसी देगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS