एक अप्रैल से चलेंगे किराए के पानी टेंकर, आउटर में दिक्कत बरकरार

रायपुर शहर में अमृत मिशन के तहत 3 नई पानी टंकी बनने के बाद भी इस बार की गर्मी में कई इलाकों में पीने के पानी की आपूर्ति करने नगर निगम किराये के पानी टैंकर चलाएगा। इसके लिए सभी 10 जोन में पेयजल संकट प्रभावित इलाकों की सूची मुख्यालय ने मंगाई है। 1 अप्रैल से शहरभर में किराये के पानी टैंकर फेरे लगाएंगे। भनपुरी, खमतराई, विजय नगर, बाेरियाखुर्द, मठपुरैना इलाके की कुछ बस्ती के साथ काठाडीह की बीएसयूपी आवासीय कालोनी और रावतपुरा की बीएसयूपी कालोनी में पेयजल संकट से निपटने पानी टैंकर की जरूरत पड़ेगी।
रायपुर नगर निगम के टैंकर मुक्त शहर का दावा हर बार की तरह इस बार फिस्स हो गया है। शहर के आउटर वार्ड में हर बार की तरह इस बार भी गर्मी में लोगों को पीने के पानी के लिए नगर निगम के टैंकर की बाट जोहनी पड़ सकती हैैैै। यतियतनलाल वार्ड वीर शिवाजी वार्ड बंजारी माता वार्ड में पेयजल आपूर्ति के लिए अमृत मिशन में पाइप लाइन बिछाने का काम हालांकि 70 फीसदी पूरा हो गया है पर भनपुरी की नई पानी टंकी बनने में अभी समय लगेगा। यही नहीं है कि मेन लाइन बिछाने का काम अभी शुरू नहीं हुआ है।वार्ड पार्षद टेसू-नंदकिशोर साहू का कहना है नई पानी टंकी बनने में कम से कम एक साल और लगेगा। इस वजह से इस बार भी गर्मी में किराये के पानी टैंकर की जरूरत पड़ेगी।
भनपुरी के इन इलाकों में रहेगी पानी की मारामारी
जोन क्रमांक के यतियतन लाल वार्ड में न्यू गोंदवारा, गोवर्धन नगर, कृष्णा नगर, गोकुलनगर, विजय नगर, बुनियाद नगर और बिहारी मोहल्ला ऐसे इलाके हैं जहां गर्मी में पेयजल संकट से लोग बेहद परेशान रहते हैं। इनमें कई इलाकों में बारहों महीना पानी टैंकर भेजकर लोगों की पेयजल आपूर्ति नगर निगम करता है। ऐसे में नई पानी टंकी का निर्माण पूरा नहीं होने से दर्जनों बस्तियों में एक बार फिर पानी टैंकर को लेकर मारामारी के आसार हैं।
कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड : आधा दर्जन कालोनियों में आएगी पानी की दिक्कत
जोन क्रमांक 10 के कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड में बाेरियाखुर्द के मंडी चौक, कविता नगर, रमौतीनगर, भाठापारा डूंडा बस्ती में गर्मी को देखते हुए वार्ड पार्षद उमा-चंद्रहास निर्मलकर ने इन इलाकों में पीने के पानी की व्यवस्था करने जोन कमिश्नर को पानी टैंकर की व्यवस्था के लिए पत्र लिखा है। इधर महामाया मंदिर वार्ड के परशुरामनगर एवं राधास्वामी नगर, रावतपुरा की बीएसयूपी कालोनी, काठाडीह स्थित बीएसयूपी आवासीय कालोनी में पानी की किल्लत की आशंका को देखते हुए जोनस्तर पर गर्मी के दिनों में किराये के पानी टैंकर भेजने पाइंट चिन्हांकित किए गए हैं।
छोकरानाला का गंदा पानी बोरवेल में, पब्लिक त्रस्त
पंडित विद्याचरण शुक्ल वार्ड के ब्रम्हदेव नगर में नगर निगम द्वारा अभी तक अमृत मिशन के तहत पीने के पानी की पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा नहीं हुआ। यहां बोरवेल ही पेयजल स्त्रोत का जरिया है। वार्ड पार्षद धनेश बंजारे ने बताया, लोगों के घरों में बोरवेल से छोकरानाला का गंदा पानी रिसकर बोर से आता है। यह ना तो पीने के लायक रहता है ना ही निस्तारी के लायक। लभांडी में बड़ी पानी टंकी बन रही है। इसमें 18 माह का समय लगेगा। ऐसे में पेयजल संकट को देखतेे हुए ब्रम्हदेव नगर में जोन से पानी टैंकर की व्यवस्था करने महापौर एजाज ढेबर से आग्रह किया गया है।
मंगाई है डिमांड
जल संकट प्रभावित इलाकों को चिन्हांकित कर पानी टैंकर की जरूरत के हिसाब से किराये के पानी टैंकर चलाए जाएंगे। इसके लिए हमने सभी दस जोन से ऐसे इलाकों की सूची मंगाई है जहां गर्मी के समय पानी की किल्लत हो सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS