Raipur: अमृत मिशन योजना में डंगनिया जलागार से बिछाई गई पाइपलाइन, अब मिलेगा सुबह-शाम पानी

राजधानी रायपुर (Raipur) के डंगनिया कमांड एरिया में आज से सुबह और शाम को नियमित रूप से पानी क्षेत्र के लोगों को मिलने लगेगा। जल विभाग (Water Department) के अधीक्षण अभियंता के बताया कि अमृत मिशन योजना के तहत डंगनिया जलागार से बनाई गई नई पाइपलाइन (New Pipeline) से मई माह से चल रहे परीक्षण का काम अब पूरा हो गया है। आसपास के क्षेत्रों में आ रही परेशानियों को दूर करने के बाद इस कमांड एरिया में अब नियमित जल आपूर्ति शुरू की जा रही है।
कनेक्शन के लिए 7 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन
यदि कोई हितग्राही किसी कारणवश घरेलू कनेक्शन (Domestic Connection) नहीं ले पाए हो तो 7 अगस्त तक जोन 5 के ईदगाह भाठा पानी टंकी (Water Tank) स्थित कार्यालय में कार्य सहायक से संपर्क कर सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए हितग्राही को संपत्ति कर और आधार कार्ड की छायाप्रति अनिवार्य रूप से जमा करानी होगी। निर्धारित अवधि के बाद अमृत मिशन योजना से इन क्षेत्रों में नल कनेक्शन नहीं दिया जाएगा। इन हितग्राहियों को निगम के पूर्ववत नल कनेक्शन के नियमानुसार कार्यवाही कर घरेलू कनेक्शन दिया जाएगा। नलों से जल आपूर्ति कम आने, प्रेशर की कमी, लीकेज की स्थिति में जोन 5 कार्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक कार्य सहायक से संपर्क कर सूचना दी जा सकती है।
Also Read: अफसरों से बोले सीएम - सड़कों की मरम्मत में नहीं चलेगी लापरवाही, और क्या दिया आदेश... पढ़िए
डंगनिया कमांड एरिया के अंतर्गत डंगनिया बस्ती, शांति विहार कॉलोनी, डूंगाजी कॉलोनी, कृष्णा नगर, सोनकर पारा, डंगनिया बाजार क्षेत्र, रोहिणी पुरम, सुंदर नगर, मैत्री नगर, ओम सोसायटी, भीम नगर, चंद्रशेखर नगर, अश्वनी नगर, हनुमान नगर, लाखे नगर, बंधवा पारा, लोहार चौक, खोखो तालाब क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाकर घरेलू कनेक्शन दिए गए हैं। अमृत मिशन योजना में इन क्षेत्रों में घरेलू नल कनेक्शन, टेस्टिंग और कमिशनिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है, इसलिए 1 अगस्त से सुबह शाम नियमित जल प्रदाय प्रारंभ किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS