Raipur News : संविदा कर्मचारियों ने जल सत्याग्रह कर जताया विरोध

Raipur News : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नियमितीकरण की मांग को लेकर बुधवार को संविदा कर्मचारियों (Contract Employees) ने तूता के तालाब में जल सत्याग्रह कर विरोध जताया है। इससे पहले धरना स्थल पर बड़ी संख्या में संविदा कर्मचारियों ने एस्मा के विरोध में नारे लगाए। सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में आंदोलनकारी हाथों में तिरंगा लेकर जल सत्याग्रह के लिए धरनास्थल से तूता के तालाब पहुंचे। इसमें विभिन्न विभागों की महिला कर्मचारी शामिल है।
54 विभागों के हजारों कर्मचारी, अधिकारी नियमितीकरण की मांग को लेकर इन दिनों अनिश्चितकालीन हड़ताल (Strike) पर हैं। हाथों में बैनर पोस्टर (Banner Poster) लेकर बुधवार को संविदा कर्मचारियों ने नवा रायपुर (Raipur) के तूता स्थित धरना स्थल पर हुंकार भरी है। सबने मिलकर नारा लगाया, हम सबका एक ही नारा, नियमितीकरण अधिकार हमारा, संविदा प्रथा बंद हो। दोपहर बाद संविदा कर्मचारी धरना स्थल से तूता के तालाब में जल सत्याग्रह (Water Satyagraha) करने कतारबद्ध होकर निकले। प्रदर्शनकारियों को जल सत्याग्रह से रोकने तालाब के आसपास पुलिस के जवान मौजूद रहे। इसके बाद भी डेढ़ दर्जन संविदा कर्मचारियों ने तालाब में उतर कर कमर भर पानी में जाकर जल सत्याग्रह कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उनके साथी कर्मचारी तालाब के आसपास उनकी हौसला अफजाई करने स्थान पर घंटों मौजूद रहे।
Also Read : अधिकारों की लड़ाई : जनदर्शन में जनपद सदस्यों ने लगाई गुहार, सीईओ के खिलाफ खोला मोर्चा
गुरुवार को धरना स्थल पर संविदा प्रथा का पुतला फूंकेंगे
संविदा कर्मचारी (Contract Employees) नियमितीकरण की मांग को लेकर गुरुवार को तूता के धरनास्थल पर संविदा प्रथा का प्रतीकात्मक पुतला दहन करेंगे। 3 जुलाई से अपनी मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे। संविदा कर्मचारियों की मांग का समर्थन करने बुधवार को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा, संतोष वर्मा छत्तीसगढ़ इन सर्विस डॉक्टर्स एसोसिएशन (Doctors Association) सहित अन्य कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी मंच पर पहुंचे। इसके साथ चतुर्थ वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरेश, लोकेश वर्मा उप कोषाध्यक्ष इंद्रावती भवन, राजकुमार सोंधिया विभागीय समिति इंद्रावती भवन शामिल हुए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS