Raipur News: डीजीपी अशोक जुनेजा ने सभी रेंज के आईजी की बैठक लेकर जारी किए निर्देश

Raipur News: चुनावी साल में पहली बार प्रदेश की पुलिस व्यवस्था में अनोखा प्रयोग किया जा रहा है। इसी कड़ी में पहली बार रायपुर रेंज के लिए सिर्फ एक जिले की कमान के लिए नए आईजी की पदस्थापना की गई है। अब रायपुर जिले के लिए आईजी और एसएसपी दोनों कानून व्यवस्था संभालेंगे। बीते शुक्रवार को विशेष बैठक लेने के बाद डीजीपी अशोक जुनेजा ने सभी रेंज के आईजी को विशेष निर्देश देते हुए गुंडे बदमाशों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही नशा कारोबार के साथ ऑनलाइन सट्टा कारोबार पर रोक लगाने की बात कही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सभी नवपदस्थ पुलिस महानिरीक्षकों की बैठक लेने के बाद डीजीपी अशोक जुनेजा (DGP Ashok Juneja) ने सभी रेंज के आईजी की बैठक लेकर कानून व्यवस्था की समीक्षा की है। नई व्यवस्था के तहत डीजीपी ने कहा कि रायपुर रेंज को दो भागों में विभक्त किया गया है। वहीं रायपुर ग्रामीण रेंज में जिला धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद तथा बलौदाबाजार भाटापारा रहेंगे। दुर्ग रेंज में जिला दुर्ग, बेमेतरा तथा बालोद रहेंगे। इसी व्यवस्था के तहत वरिष्ठ अफसरों को नशा के विरुद्ध अभियान तेज करना होगा। बिलासपुर पुलिस महानिरीक्षक (Inspector General of Police) के अधीन डीआईजी रायगढ़ व्यवस्था संभालेंगे। डीआईजी रायगढ़ के अंतर्गत जिला रायगढ़, सक्ती तथा जशपुर जिले में कानून व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी होगी।
चिटफंड कारोबार में जांच कार्रवाई के निर्देश
पुलिस महानिदेशक द्वारा चिटफंड कंपनियों (Chit Fund Companies) के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की है। पुलिस महानिरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि अभियोजन शाखाओं एवं जिला कलेक्टरों (District Collectors) से समन्वय स्थापित कर निवेशकों की धन वापसी के लिये लगातार प्रभावी कार्रवाई करें। आगामी चुनाव को देखते हुए प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व संचार व्यवस्था की समीक्षा की गयी एवं जिलों के अधिकारियों से बैठक किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS