Raipur News: शहर में 200 से ज्यादा खुले पड़े है डीपी, बारिश में बढ़ रहा करंट लगने का खतरा

Raipur News: रायपुर के कई इलाकों में खुले डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स (डीपी) लोगों के लिए जान का खतरा बना हुआ है। इन्हें कवर करना तो दूर सुरक्षा तक के इंतजाम नहीं किए गए हैं। कई डीपी के गेट तक गायब हो चुके हैं। बारिश का मौसम शुरू हो गया है। शहर में कई इलाके ऐसे भी है, जहां कुछ क्षेत्र में डीपी के आसपास बारिश के पानी का जमा होता है। इसके कारण खुले में शॉट सर्किट और करंट फैलने का खतरा भी बना रहता है।
रायपुर में 200 से अधिक डीपी खुले हुए
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 200 से अधिक डीपी खुले पड़े हैं। इनमें लाखेनगर चौक, अश्वनी नगर चौक, सुंदर नगर चौक, पुरानी बस्ती थाने के सामने, बूढ़ापारा बिजली ऑफिस के सामने, न्यू राजेंद्रनगर, अमलीडीह सहित कई इलाके शामिल है, जहां डीपी के गेट खुले छोड़ दिए गए हैं। कई रिहायशी कालोनियों एवं भीड़ वाली जगहों पर भी डीपी खुले पड़े हुए हैं, जिससे उन जगहों पर करंट का सबसे ज्यादा खतरा बना हुआ है।
कट आउट की जगह तार का इस्तेमाल
शहर में कई डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स में कट-आउट की जगह तार का इस्तेमाल किया जा रहा है। कट-आउट की जगह सीधे तार कनेक्ट किए गए हैं। इस वजह से इनमें शॉर्ट सर्किट से आग लगने की भी आशंका बनी हुई है। डीपी के आसपास से लोगों की आवाजाही रहती है, वहीं कई डीपी लगी जगहों पर बच्चे भी खेलते रहते हैं। ऐसे में उनके लिए खुले में डीबी का खतरा बन सकता है।
Also Read: सीमेंट कंपनियों पर लगा करोड़ों का जुर्माना : कलेक्टर ने किया नोटिस जारी, 7 दिन में मांगा जबाव
आवारा जानवरों को भी खतरा
मेंटेनेंस के नाम पर केवल दिखावा
शहर में बिजली कंपनी का मैदानी अमला मेंटेनेंस के नाम पर सिर्फ पेड़ों की कटाई करता है। न तो डीपी दुरुस्त किए जा रहे हैं, न ही ट्रांसफॉर्मर को सुरक्षित करने के लिए कदम उठाया जा रहे हैं। बारिश के दिनों में सबसे अधिक फॉल्ट इन्हीं डीपी से होते हैं। मामूली हवा चलने पर बिजली गुल हो जाती है। कई जगह तो ट्रांसफॉर्मर के आसपास कचरा घर तक बन गए हैं, जिनमें आग भी लग सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS