रायपुर : क्लब और बार में छापा, नशे में झूमते मिले युवक-युवती

रायपुर : क्लब और बार में छापा, नशे में झूमते मिले युवक-युवती
X
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देर रात आबकारी नियमों की धज्जियां उड़ा कर पार्टियां करने का मामला सामने आया है। देर रात पुलिस की दबिश में युवक युवतियां मिले हैं। वह पार्टी में नशे में झूमते हालत में पाए गए हैं। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में देर रात पुलिस की दबिश में कई युवक-युवतियों नशे की हालत में पाए गए हैं। आबकारी नियमों की धज्जियां उड़ा कर पार्टी संचालित करने वाले दो क्लब और बार में पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में कई युवक-युवतियों पकड़े गए हैं। वह नशे की हालत में झूमते हुए मिले हैं। बताया जा रहा है कि वीआईपी इलाकों में इन दिनों बेखौफ और गैरकानूनी तरीके से पार्टियां की जा रही हैं। पुलिस की दबिश में युवक-युवतियां नशे की हालत में मिले हैं।

Tags

Next Story