NSUI पहली बार वोटर्स के लिए शुरू करेगी 'बात हे स्वाभिमान के हमर पहली मतदान के' अभियान

Raipur Election 2023: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही एनएसयूआई (NUSI) भी सक्रिय हो गई है। अब एनएसयूआई द्वारा पहली बार वोट डालने जा रहे युवाओं से संपर्क करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में 'बात हे स्वाभिमान के हमर पहली मतदान के' कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।
इसकी शुरुआत 26 जुलाई को पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम (Pt. Deendayal Upadhyay Auditorium) में होगी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन तथा प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी भी इसमें शामिल होंगे।
Also Read: पार्षदों का धरना : नगर पंचायत में अनियमितता और शहर में अव्यवस्था का विरोध
युवाओं को पिछले 5 साल की गिनाएंगे उपलब्धियां
एनएसयूआई (NSUI) प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा युवाओं को रोजगार देने एवं शैक्षणिक अवसर देने के लिए कई कार्यक्रम संचालित किए गए हैं। इन सभी कार्यक्रमों के बारे में महाविद्यालय के छात्रों को जानकारी दी जाएगी। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी युवाओं को बताया जाएगा। इसके माध्यम से प्रदेश के सभी महाविद्यालयों (Colleges) जा कर छात्रों से संवाद करेंगे। और आने वालों दिनों में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के प्रत्येक छात्र और पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को पिछले पांच साल की उपलब्धि बताएंगे। वहीं इस दिन एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन बुधवार को पूरे दिन रायपुर में रहेंगे। और सभी कार्यक्रम में शामिल होने के अलावा वह प्रदेश एनएसयूआई के पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों से भी मिलेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS