सीटें खाली, नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश की बढ़ी तारीख, अब 31 अक्टूबर तक होगा एडमिशन

रायपुर न्यूज: बड़ी संख्या में बीएससी नर्सिंग सहित अन्य पाठ्यक्रमों में खाली सीटों को देखते हुए इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने प्रवेश की तारीख में एक माह की बढ़ोतरी कर दी है। अब एडमिशन की प्रक्रिया 30 सितंबर के बजाए 31 अक्टूबर तक पूरी की जाएगी। अभी सबसे अधिक 4085 सीट बीएससी नर्सिंग की खाली है, जिसके लिए 641 लोगों ने पंजीयन कराया है।
नर्सिंग एडमिशन के मामले में अपनाई जा रही प्रक्रिया को लेकर निजी नर्सिंग कालेज एसोसिएशन आपत्ति करती आ रही है। उनका आरोप है कि एडमिशन के लिए कई ऐसे नियम बनाए गए हैं, जिससे कालेज प्रबंधन के साथ छात्रों को भी काफी तकलीफ उठानी पड़ रही है। दो राउंड काउंसलिंग के बाद बीएससी नर्सिंग की 4085, एमएससी करीब 480 तथा पोस्ट बेसिक नर्सिंग में प्रवेश के लिए 275 से ज्यादा सीटें बाकी थी। पहले तीस सितंबर तक प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जानी थी मगर जिसमें बड़ी संख्या में सीटों के लेप्स होने का खतरा था।
आज भारतीय उपचर्या परिषद की ओर से अंतिम तारीख को बढाकर 31 अक्टूबर कर नर्सिंग कालेज प्रबंधनों को राहत दी है। चिकित्सा संचालनालय द्वारा शुक्रवार को मॉप अप राउंड के लिए पुन: पंजीयन के बाद आवंटन सूची जारी की गई है। इसमें बीएससी की चार हजार से अधिक सीटों के लिए केवल 641 लोगों के नाम है। सभी छात्र अगर प्रवेश प्राप्त करते हैं तब भी तीन हजार से ज्यादा सीटें खाली रहने की अनुमान है। प्रवेश 23 से 26 सितंबर के बीच स्क्रूटनी के साथ पूरी की जाएगी।
पोस्ट बेसिक 79 की सूची
पोस्ट बेसिक नर्सिंग की आवंट्न सूची में केवल 79 लोगों के नाम है। इस पाठ्यक्रम की अभी 276 सीटें खाली पड़ी है। इस हिसाब स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए दो सौ सीटें खाली रहेंगी। एमएससी नर्सिंग की 476 सीट के लिए 139 लोगों को मेरिट लिस्ट के साथ कॉलेजों का आवंटन किया गया है। सभी में एडमिशन 26 सितंबर यानी तीन दिन में पूरा किया जाना है।
अंकों में कटौती
स्ट्रे वैकेंसी राउंड के दौरान खाली सीटों को भरने के लिए न्यूनतम अंक में कटौती किए जाने की संभावना बढ़ गई है। पहले दौर में न्यूनतम अंक पचास प्रतिशत था जिसमें करीब 9 हजार छात्रों ने पंजीयन कराया था। मॉप अप राउंड के बाद स्ट्रे राउंड में इसमें कटौती होगी। पिछली बार खाली बची सीटों की खातिर प्रवेश के न्यूनतम अंक का नियम ही समाप्त कर दिया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS