रायपुर: हैंडलूम प्रदर्शनी में बुनकरों की कलाकारी लोगों को आ रही पसंद

रायपुर: हैंडलूम प्रदर्शनी में बुनकरों की कलाकारी लोगों को आ रही पसंद
X
Raipur: सिल्क साड़ियों (Silk Sarees) की खरीदारी करने इन दिनों महिलाएं गुरु तेगबहादुर भवन में लगी साड़ियों की सेल में पहुंच रही हैं। यहां विभिन्न राज्यों से कुशल बुनकर सिल्क और कॉटन से बनी नई डिजाइन की साड़ियां लेकर पहुंचे हैं।

Raipur: सिल्क साड़ियों (Silk Sarees) की खरीदारी करने इन दिनों महिलाएं गुरु तेगबहादुर भवन (Guru Teg Bahadur Bhavan) में लगी साड़ियों की सेल में पहुंच रही हैं। यहां विभिन्न राज्यों से कुशल बुनकर सिल्क और कॉटन (Weaver Silk and Cotton) से बनी नई डिजाइन की साड़ियां लेकर पहुंचे हैं।वहीं प्रदर्शनी में युवतियां विभिन्न राज्यों के पारंपरिक साड़ी और प्रिंट के सूट व कुर्ती लेने पहुंच रहे है। और बुनकरों ने हैंडलूम (Handloom by Weavers) की कला की विरासत को नई डिजाइन (New Design) के साथ यहां प्रदर्शित किया है, जो साड़ी की शौकीन महिलाओं (Fond Women) को खूब पसंद आ रहा है। 12 दिनों के लिए आयोजित यह प्रदर्शनी 16 जुलाई तक जारी रहेगी।

स्टाइल पार्टी वियर सूट की बिक्री अधिक

प्रदर्शनी में 12 राज्यों के पारंपरिक साड़ियां (Traditional Sarees) उपलब्ध हैं। प्रदर्शनी में पहुंचे कुर्ती व्यापारी राकेश कुमार ने बताया, फैब डस्ट के ब्लॉक प्रिंट, मलमल प्रिंट के सूट, कुर्ती व ड्रेस गर्मियों के लिए फैब डस्ट की कुर्तियां की मांग इन दिनों बहुत है। इसकी बिक्री भी अधिक देखी जा रही है। इसके अलावा प्रदर्शनी में मिरर वर्क में फ्रॉक स्टाइल पार्टी वियर (Frock Style Party Wear) सूट भी उपलब्ध हैं। वहीं युवतियों को काफी पसंद आ रहे हैं। साथ ही स्पेशल डिजाइन (Special Design) और रंगीन होने से इसकी बिक्री अधिक है।

Also Read : यहां बनेगा करोड़ों की लागत से क्रिटिकल केयर यूनिट : स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने किया शिलान्यास, कहा- देश में बढ़ाई जाएगी मेडिकल फेसिलिटीज

साड़ियों पर राज्यों की पारंपरिक कढ़ाई

प्रदर्शनी में विभिन्न राज्यों (States) के पारंपरिक कपड़ों पर उन राज्यों में प्रचलित कढ़ाई का कार्य (Embroidery Work) भी साड़ियों में देखने को मिल रहा है। इसमें जयपुरी ब्लॉक प्रिंट, बेडशीट, कुर्ती पर स्थानीय बुनकरों की संस्कृति (Culture of Weavers) के अनुसार डिजाइन दी है। प्रदर्शनी में बनारसी सिल्क साड़ियां, तमिलनाडु से कोयंबतूर कॉटन, कांजीवरम सिल्क, कर्नाटक से बेंगलुरु सिल्क, क्रैप व जार्जेट साड़ी, कोलकाता की बालूचेरी, आंध्र से कलमकारी समेत ओडिशा की संबलपुरी कॉटन साड़ियां एवं कॉटन ड्रेस मटेरियल को काफी पसंद किया जा रहा है।

Tags

Next Story