फैक्ट्री से सिल्को मेटल किए पार, दो कर्मचारियों समेत चार गिरफ्तार

फैक्ट्री से सिल्को मेटल किए पार, दो कर्मचारियों समेत चार गिरफ्तार
X
रायपुर: उरला स्थित सर्टन फेरो एलायस सिल्को मेटल फैक्ट्री में चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में दो फैक्ट्री के कर्मचारी निकले, जो अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम देते थे।

रायपुर: उरला स्थित सर्टन फेरो एलायस सिल्को मेटल फैक्ट्री में चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में दो फैक्ट्री के कर्मचारी निकले, जो अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने चोरों से करीब 40 हजार कीमत का चोरी का सिल्को मेटल बरामद किया है।

उरला थाना में सर्टन फेरो एलायस प्रा. लि. के मैनेजर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उरला स्थित फैक्ट्री से भारी मात्रा में सिल्को मेटल चोरी हो रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए मुखबिर लगा रखे थे। इस बीच 23 जनवरी को रात में मुखबिर की सूचना मिली कि फैक्ट्री से दो लोग सिल्को मेटल चोरी कर ले जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को चोरी के माल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी विक्रम चतुर्वेदी और गौतम चतुर्वेदी ने पूछताछ पर अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वे दोनों फैक्ट्री में काम करने वाले उसके साथी देवसिंग यादव और रामप्रसाद निषाद के साथ मिलकर चोरी करते थे। उसके साथी फैक्ट्री के अंदर से माल चोरी कर फैक्ट्री की दीवार से बाहर फेंकते थे, जिसके बाद वे वहां से माल उठाकर ले जाते थे। इसके बाद पुलिस ने उसके साथियों को भी गिरफ्तार किया। सभी आरोपी उरला क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी का करीब चार सौ किलो सिल्को मेटल जब्त किया है, जिसकी कीमत 40 हजार रुपए आंकी गई है। आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर सभी को कोर्ट में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।

छह माह से कर रहे थे चोरी

पुलिस ने बताया कि आरोपी कर्मचारी फैक्ट्री में छह महीने पहले ही काम पर रखे गए थे। काम पर लगने के बाद से ही आरोपी धीरे-धीरे फैक्ट्री से सिल्को मेटल चोरी कर रहे थे। पूछताछ में आरोपियों ने यह भी बताया कि वे सभी अपना शौक पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

Tags

Next Story