रायपुर पुलिस ने सरस्वती नगर रेलवे स्टेशन के पास से 2 ड्रग पैडलराें को किया गिरफ्तार, 10 लाख ब्राउन शुगर जब्त

रायपुर। राजधानी पुलिस ने सरस्वतीनगर रेलवे स्टेशन के पास पंजाब के दो ड्रग पैडलराें को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 लाख रुपए कीमत की 104 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है। ड्रग पैडलर जिस तस्कर को ब्राउन शुगर की डिलीवरी देने आए थे, वह पैडलरों के पकड़े जाने की जानकारी मिलने के बाद फरार हो गया। ड्रग पैडलरों के खिलाफ पुलिस एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की है।
मामले का खुलासा करते हुए एएसपी सिटी पश्चिम डीसी पटेल, डीएसपी क्राइम दिनेश कुमार सिन्हा ने बताया कि ब्राउन शुगर तस्करी के आरोप में पंजाब तरनतारन निवासी कंवलजीत सिंह तथा बलराज सिंह को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ट्रेन के रास्ते रायपुर में ब्राउन शुगर की डिलीवरी देने के लिए आए थे। पुलिस ने दोनों ड्रग पैडलरों को रेलवे स्टेशन के बाहर निकलते ही धर दबोचा और उनकी बैग की तलाशी ली तो प्लास्टिक बैग में ब्राउन शुगर मिली। ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार में शामिल रूपिंदर उर्फ पिंदर फरार बताया जा रहा है। रूपिंदर एक्स मिलिट्री मैन तथा बैंक के सुरक्षागार्ड का पुत्र है।
हाईक्लास पार्टीज में खपाने मंगाई ब्राउन शुगर
पुलिस अफसर के मुताबिक रूपिंदर ब्राउन शुगर को पब तथा पार्टी में खपाने के लिए मंगाया था। वह मीडिएटर के माध्यम से पब तथा पार्टियों में ब्राउन शुगर खपाने का काम करता था। पकड़े गए ड्रग पैडलरों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने रूपिंदर के साथ एक ग्राम ब्राउन शुगर दस हजार रुपए में देने का सौदा किया था। साथ ही सौ ग्राम ब्राउन शुगर लेने पर चार ग्राम मुफ्त देने का वादा किया था।
पूर्व में भी जेल जा चुका है पिंदर
पुलिस अफसर के अनुसार रूपिंदर प्रतिबंधित मादक पदार्थ बेचने के धंधे में पूरी तरह लिप्त है। इसके पूर्व भी वह प्रतिबंधित मादक पदार्थ बेचने के आरोप में जेल जा चुका है। इसके पूर्व उसके पास से पुलिस दो से चार ग्राम ब्राउन शुगर ही जब्त कर पाई है। एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में वह पहले ही फरार चल रहा है। ड्रग पैडलरों के पकड़े जाने के बाद रूपिंदर ने अपना मोबाइल बंद कर दिया है। इस वजह से पुलिस को उसके लोकेशन के बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही है।
पहली बार पकड़ी गई बड़ी खेप
एएसपी सिटी के मुताबिक रायपुर में ब्राउन शुगर की बड़ी खेप पहली बार पकड़ी गई है। इसके पूर्व अब तक आठ से दस एनडीपीएस एक्ट की जितनी कार्रवाई हुई है, उन मामलों में सौ ग्राम के करीब ब्राउन शुगर जब्त की गई है। पुलिस अफसर के अनुसार ड्रग पैडलरों के पकड़े जाने तथा ब्राउन शुगर आपूर्ति करने वाली प्रमुख कड़ी का पहली बार नाम सामने आया है। इसके पूर्व पुलिस रूपिंदर को छोटे स्तर का ड्रग सप्लायर समझती थी।
छह महीने नजर रखने के बाद कार्रवाई
पुलिस के अनुसार रूपिंदर के पास से बार-बार ब्राउन शुगर सहित अन्य प्रतिबंधित मादक पदार्थ मिलने की घटना के बाद उस पर पुलिस की एक टीम पिछले छह महीने से निगरानी रख रही थी। इसी दौरान पकड़े गए ड्रग पैडलरों की हर चार-छह महीने में रूपिंदर से मिलने आने की सूचना मिलने पर ड्रग पैडलरों के बारे में जानकारी जुटाई गई और उन दोनों की निगरानी की गई। तब जाकर ब्राउन शुगर की तस्करी पर अंकुश लगाने दबिश दी गई।
ड्रग पैडलरों ने बताया- पाकिस्तान से आ रही ड्रग्स
पूछताछ में ड्रग पैडलरों ने पुलिस को बताया कि पंजाब में वे किसी दूसरे तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदकर यहां लाए थे। दोनों ने ब्राउन शुगर किसी मीडिएटर के माध्यम से खरीदी है। पूछताछ में ड्रग पैडलरों ने पुलिस को बताया कि पंजाब में हेरोइन समेत अन्य मादक पदार्थ पाकिस्तान के रास्ते तस्करी के माध्यम से पहुंच रहे हैं। इसके बाद देश के अलग-अलग राज्यों में ड्रग्स खपाई जाती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS