रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शराब की अवैध फैक्ट्री का भांडाफोड़, ठिकाने से 1 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शराब की अवैध फैक्ट्री का भांडाफोड़, ठिकाने से 1 आरोपी गिरफ्तार
X
होली के पहले बरती जाने वाली पुलिसिया कड़ाई के अंतर्गत छत्तीसगढ़ प़ुलिस (Chhattisgarh) ने राजधानी रायपुर में शराब फैक्ट्री (Wine factory) के एक अवैध ठिकाने का भांडाफोड़ (Expose) किया है। पुलिस की शाबासी इस बात पर जरूर हो सकती है, कि कच्ची शराब बनाकर मार्केट (Market) में बेचने वाली फैक्ट्री में छापामार (Raid) कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन पुलिस की इंटेलीजेंसी (Inteligency) को भी इस सूचना के संदर्भ में समझने की जरूरत है कि शराब की यह अवैध फैक्ट्री यहां कई सालों से संचालित हो रही थी। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। राजधानी की कमान सम्हालने के कारण जिस रायपुर पुलिस से पूरे प्रदेश के लिए आदर्श पुलिसिंग (Ideal Policing) का एग्जाम्पल सेट (Example Set) करने की अपेक्षा की जाती है, उसी रायपुर पुलिस ने आज रायपुर के टाटीबंध (Tatibandh) इलाके में पिछले कई सालों से संचालित शराब की एक अवैध फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है।

पुलिस सूत्रों ने इस कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी है कि टाटीबंध के ढांचा चौक में छापामार कार्रवाई करते हुए आमानाका थाने (Amanaka Thana) की टीम ने अवैध रूप से कच्ची शराब बना रहे एक आरोपी करतार सिंह (kartar singh) को गिरफ्तार किया है। करतार सिंह के उस नाजायज ठिकाने से 8 लीटर अवैध शराब, 10 किलोग्राम गुड़ समेत कई दूसरी सामग्रियां बरामद की हैं, जो कि कच्ची शराब बनाने के लिए सहायक होती हैं।

होली (Holi2021) और कोरोना (Corona) के बढ़ते संक्रमण के इस माहौल में की गई इस कार्रवाई की तारीफ हो रही है। साथ ही यह भी चर्चा का विषय है कि यदि इतने सालों से यहां शराब की अवैध दुकान नहीं, बल्कि फैक्ट्री संचालित हो रही थी, लेकिन पुलिस को अब तक इसकी जानकारी नहीं हुई?

Tags

Next Story