Raipur: बीए-बीएससी बीएड और एमसीए के लिए कल से होगी प्रवेश परीक्षा, इतने छात्र-छात्राओं ने किया है आवेदन

Raipur: बीए-बीएससी बीएड और एमसीए के लिए कल से होगी प्रवेश परीक्षा, इतने छात्र-छात्राओं ने किया है आवेदन
X
Raipur: व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित BA-BSc BEd तथा MCA के लिए प्रवेश परीक्षा कल आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही प्री पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा भी 9 जुलाई को होगी।

Raipur News: व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा बीए-बीएससी बीएड और एमसीए के लिए प्रवेश परीक्षा कल आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही प्री पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा भी 9 जुलाई को होगी। इसके लिए प्रवेश पत्र व्यापम द्वारा पहले ही जारी किए जा चुके हैं। सबसे कम केंद्र एमसीए के लिए बनाए गए हैं, तो सर्वाधिक केंद्र पीपीटी के लिए व्यापम ने बनाए हैं। प्रदेश में बीए बीएड तथा बीएससी बीएड की 100-100 सीटें हैं। इसके लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए 24 हजार 562 छात्राें ने आवेदन किए हैं। इस प्रकार सीट से 125 गुना अधिक आवेदन व्यापम को मिले हैं।

सबसे कम परीक्षार्थी एमसीए (Least examinees MCA) में शामिल होंगे। इसके लिए सिर्फ 7 हजार 168 छात्रों ने आवेदन किए हैं। इस कारण इसके लिए केंद्र भी कम बनाए गए हैं। प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट के लिए 26 हजार 309 छात्रों ने आवेदन किए हैं। इसके लिए 30 जिलों में 77 केंद्र बनाए गए हैं।

इसलिए बढ़ी संख्या

राज्य सरकार ने शिक्षकों के 12 हजार 489 पदों पर भर्तियां निकाली थी। इसके बाद से ही शिक्षा पाठ्यक्रमों में छात्रों का रूझान बढ़ गया है। ना केवल बीए बीएड और बीएससी बीएड बल्कि कुछ ही दिनों पूर्व हुए बीएड और डीएलएड प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी आवेदन को देखने को मिले। बीएड-डीएलएड मिलाकर 4 लाख छात्रों ने आवेदन किया था। इनमें से 1 लाख 60 हजार आवेदन डीएलएड के लिए मिले थे। पहली बार परीक्षार्थियों की संख्या 2 लाख के पार गई थी।

एमसीए में भी अधिक आवेदन

प्रदेश में एमसीए की मात्र 407 सीटें हैं। इसके लिए समान्यत: आवेदन 4 से 5 हजार तक ही मिलते रहे हैं। इस बार इसमें भी वृद्धि हुई है। प्री एमसीए की परीक्षा 7 हजार 168 छात्र दिलाएंगे। इसके लिए व्यापम ने 2 जिलों में 20 केंद्र बनाए हैं। एमसीए प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या कम होती है, इसलिए इसके लिए केंद्र भी सीमित ही बनाए गए हैं। हालांकि सिर्फ दो जिलों में सेंटर बनाए जाने से दूरस्थ क्षेत्रों के छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। प्रवेशपत्र, केंद्र अथवा अन्य किसी तरह की परेशानी को लेकर व्यापम ने हेल्पलाइन नंबर पहले ही जारी कर दी है।

Also Read: पानी की किल्लत : इंद्रावती के जल पर चल रही 58 बरस से लड़ाई ... नहीं मिला हिस्से का पानी, चार जिलों में मुसीबत

Tags

Next Story