रायपुर : बलात्कार पीड़िता नाबालिग के परिवार पर केस वापस लेने का दबाव, मौलाना पर तालीम देने के बहाने दुष्कर्म का आरोप

रायपुर। राजधानी के खम्हारडीह इलाके में अरबी की तालीम देने के बहाने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी मौलाना अरशद रहमानी को पुलिस ने देर रात अरेस्ट तो कर लिया है, लेकिन आज इस मामले में आज एक नई खबर यह है कि पीड़िता के परिवार पर केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, इसके लिए धमकी भी दी जा रही है।
गौरतलब है कि राजधानी के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में नौ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने रविवार देर रात मौलाना अरशद रहमानी को गिरफ्तार किया था।
आरोपी आदर्श नगर के एक मदरसे में रहकर बच्चों को तालीम देने घर जाता था। इधर अब पीड़ित बच्ची के परिजनों को केस वापस लेने दबाव बनाया जा रहा है। परिजनों ने इसकी शिकायत खम्हारडीह थाने में की। परिजनों ने पुलिस के लिए लिखी शिकायत में कहा है कि आरोपी जिस मदरसे में रहता था, वहां से जुड़े कुछ लोग केस वापस लेने का लगातार दबाव बना रहे हैं। इधर पुलिस दुष्कर्म पीड़ित बच्ची के परिजनों की शिकायत को वेरिफाई कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS