नबालिग गैंगरेप से फरार आरोपी की तलाश में पहुंची पुलिस रायपुर

नबालिग गैंगरेप से फरार आरोपी की तलाश में पहुंची पुलिस रायपुर
X
नाबलिग से गैंगरेप मामले में फरार आरोपी तथा निलंबित आरक्षक केशवराम सिन्हा की तलाश में झारखंड, जमशेदपुर, टेल्को पुलिस रायपुर पहुंची।

रायपुर नाबलिग से गैंगरेप मामले में फरार आरोपी तथा निलंबित आरक्षक केशवराम सिन्हा की तलाश में झारखंड, जमशेदपुर, टेल्को पुलिस रायपुर पहुंची। झारखंड पुलिस बुधवार को तड़के रायपुर पहुंचकर स्थानीय पुलिस की मदद से आरक्षक के काशीराम नगर स्थित निवास पर पहुंची थी।

उल्लेखनीय है कि तीन वर्ष पूर्व झारखंड में नाबालिग से गैंग रेप मामले में आरोपियों की तलाश करने झारखंड पुलिस पिछले चार दिनों से कांकेर, भानुप्रतापपुर में दबिश दे रही है। नाबालिग से रेप मामले में भानुप्रतापपुर में विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे ब्रम्हानंद को भी आरोपी बनाया गया है। इस मामले में केशवराम सिन्हा नामजद आरोपी है। रेप मामले में आरक्षक की संलिप्ताता पाए जाने पर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने निलंबित कर दिया है। रेप के मामले में आरोपी बनाए गए आरक्षक को गिरफ्तार करने झारखंड पुलिस कांकेर से रायपुर पहुंची थी। आरक्षक के नहीं मिलने पर झारखंड पुलिस ने आरक्षक के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की। पूछताछ में आरक्षक के बारे में जानकारी नहीं मिलने पर झारखंड पुलिस के वापस कांकेर लौटने की जानकारी मिली है।

Tags

Next Story