रायपुर शहर में 7 जगहों पर बनेगी स्मार्ट रोड़, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने बनाया प्लान

रायपुर शहर में सुगम यातायात के लिए 7 जगहों पर स्मार्ट रोड बनाई जाएगी। इसके लिए रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने टाटा कंसलटेंसी के माध्यम से संबंधित क्षेत्र का सर्वे कराने के बाद प्लान तैयार किया है। इसके लिए जल्द टेंडर किया जाएगा। एजेंसी तय होने के बाद स्मार्ट रोड के काम को गति मिलेगी।
रायपुर शहर को स्मार्ट शहर बनाने स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शहर की सात सड़कों को चिन्हांकित स्मार्ट रोड का स्वरूप देने योजना बनाई है। अफसरों का कहना है कि अलग-अलग जोन की सड़कों को स्मार्ट रोड के लिए चुना गया है। पूरे प्रोजेक्ट में 20 से 30 करोड़ का खर्च संभावित है।
प्रस्तावित स्मार्ट रोड पर एक नजर
1 . जयस्तंभ चाैक से शास्त्री चौक तक
जोन 2, दायरा : 0.68 किलोमीटर, लागत 6 करोड़ 42 लाख, 2. जयस्तंभ चौक से फाफाडीह चौक तक, एरिया -जोन 2, स्मार्ट रोड का दायरा - 1.44 किलोमीटर, लागत : 9 करोड़ 20 लाख ।, 3. कलेक्टोरेट से खालसा स्कूल, एरिया - जोन 2, दायरा : 0.5 किलोमीटर, लागत : 1 करोड़ 64 लाख, 4 . शास्त्री चौक से महिला पुलिस थाना तक की सड़क, एरिया - जोन 4, दायरा : 1.15 किलोमीटर, लागत - 8 करोड़ 61 लाख, 5 . कोतवाली से रायपुर नगर निगम मुख्यालय आफिस तक, एरिया : जोन 4, स्मार्ट रोड का दायरा : 0़275 किलोमीटर, प्रस्तावित लागत - 1 करोड़ 62 लाख । 6. महिला थाना चौक से ओसीएम चौक होते हुए राजीव गांधी चाैक तक, एरिया - जोन 4, स्मार्ट रोड का दायरा - 0़471 किलोमीटर, प्रस्तावित लागत 1 करोड़ 55 लाख । 7. आमापारा से लाखेनगर होते जीई रोड, एरिया - जोन 7, दायरा - 1.198 किलोमीटर, प्रस्तावित लागत - 4 करोड़ 47 लाख ।
जल्द होगा टेंडर
शहर में 7 अलग-अलग स्थानों पर स्मार्ट रोड बनेगी। इसके लिए जल्द टेंडर करेंगे प्लानिंग तैयार है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS