प्रदेश में छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन, NSUI ने बढ़ाई परिक्षा की तिथि

प्रदेश में छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन, NSUI ने बढ़ाई परिक्षा की तिथि
X
अलग-अलग मांगों को लेकर बुधवार को छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विवि में जहां छात्र पानी की मांग लेकर धरने पर बैठे, तो वहीं एनएसयूआई ने तिमाही परीक्षा का आयोजन बाद में कराने जिला शिक्षा कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।

अलग-अलग मांगों को लेकर बुधवार को छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विवि में जहां छात्र पानी की मांग लेकर धरने पर बैठे, तो वहीं एनएसयूआई ने तिमाही परीक्षा का आयोजन बाद में कराने जिला शिक्षा कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। केटीयू में त्वरित कार्रवाई करते हुए देर शाम मोटर को फिर से सुधारा गया, तो स्कूलों में तिमाही परीक्षा के बाद में आयोजन संबंधित ज्ञापन पर विचार का आश्वासन दिया गया।

गौरतलब है कि पत्रकारिता विवि में बीते एक सप्ताह से पानी की समस्या लगातार बनी हुई है। इसे लेकर छात्र रविवार देर रात प्रदर्शन पर बैठ गए थे। इसके बाद सोमवार को मोटर में सुधार कार्य किया गया। सुधार कार्य सही तरीके से ना होने के कारण पानी की धार पतली हो रही। किसी तरह से दो दिनों तक छात्रों ने गुजारा किया। इसके बाद उनका सब्र अंतर: जवाब दे गया। बुधवार को छात्र फिर से धरने पर बैठ गए।

हास्टल अधीक्षक को हटाने की मांग

प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने कहा, हम जानवर की जिंदगी जी रहे हैं। किसी को भी हमारी परवाह नहीं है। छात्रों ने हॉस्टल अधीक्षक को हटाने की मांग करते हुए कुलपति को ज्ञापन भी सौंपा। छात्रावास के एक छात्र गुलशन रात्रे ने बताया, हम समस्याओं से जूझ रहे हैं। पढ़ने के बजाए पानी की जरूरत पूरी करने में लगे हैं। कोई संबंधित अधिकारी जायजा लेने नहीं आते हैं। कुलपति के निर्देश के बाद पानी मोटर के साथ वाल्व में भी सुधार किया गया।

पढ़ाई हो रही प्रभावित

एनएसयूआई ने जिला शिक्षा कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर स्कूलों में आयोजित की जा रही अर्धवार्षिक परीक्षा की तिथि बदलने की मांग की है। एनएसयूआई का कहना है, देश-प्रदेश में गणेश उत्सव का आयोजन हो रहा है। इस बीच निजी स्कूलों द्वारा तिमाही परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। अनेक बार ऐसा उदाहरण पेश हुआ कि विशेष पर्व उत्सव के बीच में परीक्षा आयोजित की गई है, तो उसकी तिथि आवश्यकता पड़ने पर बदल दी गई है। छात्र संगठन ने स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए परीक्षा की तिथि 10 दिवस पश्चात रखे जाने की मांग की है। इस दौरान जिलाध्यक्ष शांतनु झा, सूरज साहू, निखिल बघेल, भोजराज, दिकेश, विशाल, हिमांशु, अनिल तुलेश्वर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags

Next Story