प्रेदेश का तापमान 44 डिग्री के पार, 14 के बाद लू जैसे हालात

हरिभूमि रायपुर समाचार: दक्षिण से अनियमित रफ्तार से आ रही हवा के प्रभाव से रायपुर(Raipur),राजनांदगांव (Rajnandgaon) सहित कुछ अन्य क्षेत्रों में तेज हवा के साथ मामूली बारिश भी हुई। सुबह के वक्त सक्ती में अधिकतम तापमान 44 डिग्री के पार हो गया और रायपुर 39.4 में अटका रहा। चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm) का प्रभाव प्रदेश में हल्के बादल और मामूली बारिश (Slight Rain) के रूप में हो सकता है। इसके बाद यहां लू (Loo)जैसे हालात बनने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Center) के मुताबिक कल से प्रदेश में आने वाली हवा (Air) की दिशा उत्तर-पश्चिम (North West) होने की संभावना बन रही है, जिसकी वजह से दिन का अधिकतम तापमान (Maximum temperature) बढ़ते दौर में रहने की संभावना बनी हुई है। अभी मौसम में काफी नमी है, जिसकी वजह से तेज धूप (Hot Sun) के साथ उमस भरी गर्मी भी लोगों को परेशान किए हुए है। अगले चौबीस घंटे (Next 24 Hours)में नमी की मात्रा में कमी आने के आसार हैं। मौसम विशेषज्ञों (Meteorological Experts) के मुताबिक आने वाला चक्रवाती तूफान मोचा का प्रदेश में असर आंशिक रूप से हो सकता है। यह संभवत: 13 मई तक सक्रिय रहेगा, इसके बाद प्रदेश में तापमान तेजी से बढ़ने और आने वाले सप्ताहभर तक प्रचंड गर्मी (Sweltering Heat) पड़ने की संभावना बन रही है। आज रायपुर (Raipur) के अलावा माना, बिलासपुर (Bilaspur), दुर्ग (Durg), राजनांदगांव (Rajnandgaon) का अधिकतम तापमान चालीस डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किया गया। अगले चौबीस घंटे (Next 24 Hours) में इसमें और वृद्धि होने की संभावना बन रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS