म्यूनिसिपल परफार्मेंस इंडेक्स प्रतियोगिता में रायपुर ने मारी बाजी, देश के टाॅप टेन शहरों में मिला सातवां रैंक

म्यूनिसिपल परफार्मेंस इंडेक्स प्रतियोगिता में रायपुर ने मारी बाजी, देश के टाॅप टेन शहरों में मिला सातवां रैंक
X
केंद्र सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा नगरीय निकायों के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने म्यूनिसिपल परफार्मेंस इंडेक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में रायपुर नगर निगम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देश के टॉप 10 में अपनी जगह बनाई।

केंद्र सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा नगरीय निकायों के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने म्यूनिसिपल परफार्मेंस इंडेक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में रायपुर नगर निगम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देश के टॉप 10 में अपनी जगह बनाई। रायपुर सातवें रैंक पर है। केंद्रीय शहरी कार्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने नई दिल्ली से वीडियाे कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए।

रायपुर नगर निगम ने नागरिकों को शहरी निकाय के माध्यम से सुविधा उपलब्ध कराने के मामले में बढ़िया प्रदर्शन किया है। केंद्रीय शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा रखी गई म्यूनिसिपल परफार्मेंस इंडेक्स प्रतियोगिता में राजधानी रायपुर को सातवां रैंक मिला है। महापौर एजाज ढेबर ने रायपुर शहर को देश में सातवां रैंक प्राप्त करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राजधानीवासियों को बधाई दी है।

श्री ढेबर ने मुख्मयंत्री भूपेश बघेल, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव डहरिया का शहर में उत्कृष्ट मूलभूत नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने के कार्य में निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन के लिए आभार जताया है।

तकनीकी श्रेणी में दूसरा स्थान

नई दिल्ली में आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी रैंकिंग में रायपुर नगर निगम को म्यूनिसिपल परफार्मेंस की तकनीकी श्रेणी में देश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। जीवन सुगमता सूचकांक रैंकिंग की श्रेणी में महानगरों के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच देश के नगरीय निकायों में निवास योग्य शहर की श्रेणी में स्मार्ट सिटी रायपुर को देश में छठवां स्थान प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम में आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय के सचिव डीएस मिश्रा और स्मार्ट सिटी मिशन के संचालक कुणाल कुमार व स्मार्ट सिटी के संचालक रोहित कुमार सहित देशभर के नगरीय निकायों के पदाधिकारी शामिल हुए।

Tags

Next Story