रायपुर की युवती का मुंबई में मर्डर : घर पर मिली ट्रेनी एयर होस्टेस की लाश...छत्तीसगढ़ से मुंबइ तक मची सनसनी

रायपुर की युवती का मुंबई में मर्डर : घर पर मिली ट्रेनी एयर होस्टेस की लाश...छत्तीसगढ़ से मुंबइ तक मची सनसनी
X

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur ) के न्यू राजेंद्र नगर (New Rajendra Nagar) की रहने वाली ट्रेनी एयर होस्टेस (Air Hostess )की मुंबई में हत्या की खबर मिली है। बताया जा रहा है कि, युवती की लाश मुंबई (Mumbai)के पास पवई में एक अपार्टमेंट में मिली है। सूत्रों के मुताबिक, एयर होस्टेस 23 साल की है और उसका नाम रूपल ओगरे है।


मिली जानकारी के मुताबिक, वह छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के करीब अंधेरी के उप नगर मरोल में एनजी कॉम्प्लेक्स में अपनी बहन और एक दोस्त के साथ रह रही थी। इस बीच, हत्या की घटना के समय रूपल घर पर अकेली थी क्योंकि उसकी बहन और दोस्त दोनों अपने गृहनगर गए हुए थे। मुंबई की पवई पुलिस (police) और क्राइम ब्रांच के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।



Tags

Next Story