महतारी बहिनियों का भाजपा संग हल्ला बोल : शराब बंदी को लेकर करेंगे आवाज बुलंद, अनेक दिग्गज होंगे शामिल...

हेमन्त वर्मा/धरसींवा- छत्तीसगढ़ में शराब बंदी से मुकरने को लेकर सरकार के खिलाफ महतारी और बहिनी का हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया जाने वाला है। यह कार्यक्रम 27 मई को होने वाला है। जहां भाजपा के कई दिग्गज शराब बंदी को लेकर अपनी आवाज बुलंद करने वाले हैं। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश महामंत्री पवन साय, सांसद सुनील सोनी,पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सहित कई दिग्गज मौजूद रहेंगे। इस बात की जानकारी प्रदेश संयोजक और भाजपा समिति सदस्य गणेश शंकर मिश्रा ने दी है। यह कार्यक्रम ग्राम मांढर में रखा जाएगा।
बेटियों, बहनों और माताओं के साथ किया विश्वासघात...
प्रदेश संयोजक मिश्रा ने कहा कि, कांग्रेस सरकार ने हमारी राज्य की बेटियों, बहनों और माताओं के साथ विश्वासघात किया है। पहले तो जन घोषणापत्र में शराबंदी करने की बात कही गई थी। लेकिन सरकार ने शराबबंदी करने से मना कर दिया। शराब की बिक्री होने के कारण सबसे ज्यादा दिक्कत महिलाओं को उठानी पड़ती है। धरसींवा क्षेत्र की महिलाओं ने इस धोकेबाज़ी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करने का मन बना लिया है। जिसके तहत 7 मई दोपहर 2:00 बजे ग्राम मांढर में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में शराबबंदी संभव नहीं है...
प्रदेश संयोजक मिश्रा ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, सीएम जानते थे कि छत्तीसगढ़ में शराबबंदी नहीं कि जा सकती, इसके बावजूद महिलाओं से झूठा वादा किया गया। साथ ही कहा कि, जब कांग्रेस की टीम ने घोषणा पत्र बनाया तब उसके शराबबंदी का वादा किया था। अब या तो उस समय कांग्रेस ने झूठ बोला था या फिर आज सीएम बघेल झूठ बोल रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल ने आज सिद्ध कर दिया है कि कांग्रेस की मानसिकता एक कुंठित मानसिकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS