तलवार लहरा कर इलाके में दबंगई करना पड़ा महंगा, शिकायत के बाद युवक अरेस्ट

कोटा। इलाके में तलवार लहराने कर लोगों को डराने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से तलवार जब्त कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। दरअसल, 23 जून की रात बेलगहना चौकी पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम करवा में सरपंच के घर के पास एक व्यक्ति तलवार लेकर आने-जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है। जिसकी सूचना पर तत्काल बेलगहना चौकी पुलिस ग्राम करवा जाकर ग्रामीणों की मदद से घेराबंदी कर तलवार लेकर लोगों को डराने धमकाने वाले व्यक्ति को पकड़ा लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम सत्येंद्र वस्त्रकार निवासी गोकुल नगर आमेरी थाना सकरी को हिरासत में लिया गया। आरोपी सत्येंद्र के खिलाफ बेलगहना चौकी पुलिस ने धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS