राजधानी की बेटी ने छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन : दुबई में हुए कल्चरल ओलंपियाड में जाह्नवी ने जीता गोल्ड मेडल

राजधानी की बेटी ने छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन : दुबई में हुए कल्चरल ओलंपियाड में जाह्नवी ने जीता गोल्ड मेडल
X
दुबई में 10वें सांस्कृतिक ओलंपियाड शास्त्रीय नृत्य कला का आयोजन हुआ। इसमें राजधानी की जाह्नवी सिंघानिया ने जूनियर कैटेगरी में कथक की एकल नृत्य प्रतियोगिता में शानदार प्रस्तुति देकर गोल्ड मेडल हासिल किया। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। दुबई (यूएई) में 10वें सांस्कृतिक ओलंपियाड शास्त्रीय नृत्य कला का आयोजन हुआ। इसमें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की जाह्नवी सिंघानिया ने जूनियर कैटेगरी में कथक की एकल नृत्य प्रतियोगिता में शानदार प्रस्तुति देकर गोल्ड मेडल हासिल किया। कार्यक्रम ग्लोबल कौंसिल ऑफ आर्ट एण्ड कल्चरल ऑफिसियल पार्टनर ऑफ युनेस्को की ओर से आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम 15 अगस्त को आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के ऐतिहासिक दिन पर दुबई में हुआ। इसमें लगभग 100 प्रतिभागियों ने अपना प्रदर्शन किया।

जाह्नवी पिछले सात साल से सिख रही है कथक नृत्य

जाह्नवी शुरू से ही मेघावी छात्रा रही है। उसने इसी साल कथक नृत्य का डिप्लोमा कोर्स भी पूरा किया है। इससे पहले 2019 में सिंगापुर में आयोजित प्रतियोगिता में भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जीत हामिल किया था। जाह्नवी अभी कक्षा दसवीं में राजकुमार कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। वह अपनी इस सफलता का श्रेय सबसे पहले अपनी गुरू आकांक्षा मैम को देती है। वह कथक नृत्य का प्रशिक्षण पिछले सात वर्षों से प्राप्त कर रही है। अपनी इन उपलब्धियों का श्रेय वह अपने दादा गुलाबराय सिंघानिया, दादी पुएपादेवी सिंघानिया, पिता संजय सिंघानिया और मां शैलजा सिंघानिया को देती है। शहर की इस प्रतिभा की ओर से इस प्रकार की जीत हासिल करना शहर के लिए गौरव की बात है।

Tags

Next Story