नक्सलियों के शहरी नेटवर्क मामले में राजनांदगांव का कारोबारी गिरफ्तार, 2 साल से कर रहा था सामान सप्लाई

नक्सलियों के शहरी नेटवर्क मामले में राजनांदगांव का कारोबारी गिरफ्तार, 2 साल से कर रहा था सामान सप्लाई
X
अब तक 25 वॉकी-टॉकी सेट की कर चुका था सप्लाई। पढ़िए पूरी खबर-

कांकेर। नक्सलियों के शहरी नेटवर्क में संलिप्त लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने अब नक्सलियों के लिये 2 साल से वॉकी-टॉकी सेट की सप्लाई करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी दिल्ली से सामान मंगाकर नक्सलियों को सप्लाई करता था। आरोपी अब तक 25 वाकी-टाकी सेट की सप्लाई कर चुका था।

यह मामला थाना सिकसोड़ क्षेत्रांतर्गत दिनांक 24.03.2020 को नक्सलियों को जूता, रूपये, वर्दी का कपड़ा, वायरलेस वॉकी-टॉकी सेट, बिजली का तार आदि सामग्री भारी मात्रा में पहुंचाते हुये आरोपी तापस पालित को गिरफ्तार किया गया।

इसके बाद पुलिस की टीम ने प्रकरण में लगातार संलिप्त आरोपियों के पतासाजी करते हुए पहले रूद्रांश अर्थ मुर्वस राजनांदगांव के आरोपी दयाशंकर मिश्रा राजनांदगांव, अजय जैन राजनादगांव, कोमल प्रसाद वर्मा राजनांदगांव, रोहित नाग कोयलीबेड़ा, सुशील शर्मा मेरठ उ.प्र. हाल-डामर प्लांट अंतागढ़, सुरेश शरणागत, बालाघाट मध्यप्रदेश, शिलेन्द्र भदौरिया, राजनांदगांव, राजेन्द्र कुमार सलाम ग्राम मरदा थाना कोयलीबेड़ा, मुकेश सलाम, ग्राम कंदाड़ी, थाना कोयलीबेड़ा, अरूण ठाकुर, कोयलीबेड़ा, निशांत जैन, बिलासपुर को गिरफ्तार किया जा चुका है।

इसके बाद आरोपी हितेश अग्रवाल को दिल्ली से मंगाकर वॉकी-टॉकी सेट नक्सलियों देने के अपराध में सक्रिय रूप से संलिप्त होना पाया गया। जिस पर थाना सिकसोड़ के अपराध क्र. 09/2020 धारा 10,13,17,38(1)(2)40 वि.वि.क्रि.क.नि.अधिनियम, धारा 8(2)(3)(5) छ.ग.वि.जन सु.अधिनियम, धारा 120-बी भादवि में आरोपी हितेश अग्रवाल को गिरफतार किया गया है।

Tags

Next Story