राजनांदगांव : निर्माणाधीन नर्सिंग होम का छज्जा गिरा, एक की मौत, एक घायल

राजनांदगांव : निर्माणाधीन नर्सिंग होम का छज्जा गिरा, एक की मौत, एक घायल
X
लगभग 15-20 मजदूर कर रहे थे काम, स्लैब की ढलाई के दौरान अचानक ही निर्माणाधीन भवन का स्लैब भरभरा कर गिर गया। पढ़िए पूरी खबर-

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में निर्माणाधीन नर्सिंग होम का छज्जा गिर गया। बताया जा रहा है कि इस घटना में दो मजदूर छज्जा के नीचे दब गये। रेस्क्यू टीम ने दोनों को बाहर निकाला, जिनमें से एक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अमले के साथ पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची।

घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र की है, जहां महेश नगर के समीप बसंतपुर रोड पर निर्माणाधीन एक भवन का स्लैब गिर गया। बसंतपुर रोड पर तुलसी नर्सिंग होम के लिए भवन निर्माण कार्य चल रहा था, तीन मंजिला भवन के पोर्च की ढलाई की जा रही थी। आज शाम लगभग 4 बजे स्लैब फिर गया। इस दौरान ढलाई में लगभग 15-20 मजदूर काम कर रहे थे। स्लैब की ढलाई के दौरान अचानक ही निर्माणाधीन भवन का स्लैब भरभरा कर गिर गया, जिससे भवन निर्माण में कार्य कर रहे हैं। मजदूर भी स्लैब के नीचे दब गए।

प्रशासन को घटना की सूचना मिली तो मौके पर पुलिस, नगर सेना सहित एडिशनल कलेक्टर व महापौर भी मौके पर पहुँचीं। इस दौरान मलबे में दबे मजदूरों को जेसीबी की मदद से निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और मलबे में दबे एक महिला और एक पुरुष मजदूर को निकाला गया। अस्पताल ले जाने पर जंगलेश्वर निवासी महिला मजदूर ज्योति साहू को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं कमल सिन्हा नमक एक अन्य मजदूर भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ है।

इस घटना पर महापौर ने शोक व्यक्त किया है और पूरी घटना की जांच करा कर जिम्मेदार व्यक्ति पर कार्रवाई करने की बात कही है। मौके पर पहुंचे सीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने कहा कि स्लैब के नीचे दो मजदूरों के दबे होने की जानकारी थी, यहां और कितने मजदूर दबे हैं यह जानने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन तब तक चलाया जाएगा जब तक पूरा मलबा नहीं हट जाता। वहीं इस हादसे के बाद मौके से ठेकेदार फरार हो गया। वहीं घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया है। इस हादसे में कुछ अन्य मजदूरों को भी मामूली चोटें आई है।

आरोप है कि तुलसी नर्सिंग होम के भवन निर्माण में मजदूरों की सुरक्षा का कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा था। वहीं यह हादसा कैसे हुआ अब यह जांच का विषय है, लेकिन इस हादसे में एक महिला मजदूर की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि उक्त नर्सिंग होम के निर्माण के दौरान नगर निगम ने नाली को लेकर नोटिस भी जारी किया था। पुलिस विभाग और नगर सेना की मदद से यहां रेस्कू अभियान चलाया गया जो देर रात तक जारी रहा।

Tags

Next Story