राज्यसभा सांसद नेताम ने सिंधिया से की मुलाकात, दरिमा से हवाई सेवा की मांग

राज्यसभा सांसद नेताम ने सिंधिया से की मुलाकात, दरिमा से हवाई सेवा की मांग
X
राज्यसभा सांसद नेताम ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया से हवाई सेवा के संबंध में अपनी मांग रखी। पढ़िये पूरी खबर-

रायपुर। छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेंट कर अंबिकापुर के दरिमा स्थित माँ महामाया हवाई अड्डे से यात्री विमान सेवा प्रारंभ करने हेतु अनुरोध किया है।

नेताम ने मंत्री को अवगत कराया कि उनके ससंसदीय क्षेत्र सरगुजा यह प्रभावशील औद्योगिक क्षेत्र है, जहां पर कोयला बॉक्साइट समेत अन्य खनिज प्रचुर मात्र में उपलब्ध है, पूरे देश में सर्वाधिक कोयला का खनन भी सरगुजा में ही होता है। जिला मुख्यालय अंबिकापुर से शिक्षा चिकित्सा, व्यापार हेतु लगातार स्थानीय लोगों का एवं अन्य क्षेत्रों जैसे रायपुर, दिल्ली, बनारस के लोगों का अंबिकापुर आना होता है, जिस हेतु अंबिकापुर के दरिमा में माँ महामाया हवाई अड्डा 1500 मीटर की हवाई पट्टी के साथ निर्मित किया गया है, किन्तु आज तक वहां पर हवाई सेवा प्रारंभ नहीं हो सकी है। अंबिकापुर से इन क्षेत्रों की दूरी अत्याधिक होने व सीमित संसाधनों के कारण लोगो को यात्रा करने में अत्यंत समस्या का सामना करना पड़ता है। अंबिकापुर से हवाई सेवा प्राम्भ करने हेतु क्षेत्र की जनता द्वारा लगातार मांग की जाती रही है। इस हेतु अंबिकापुर से हवाई सेवा प्रारंभ करने से क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा। ज्ञात हो नेताम इस विषय को लगातार राज्य सभा में प्रशन एवं अन्य चर्चो के माध्यम से लगातार उठाते रहे हैं।

Tags

Next Story