Raksha Bandhan : राखी पर खाकी का तोहफा…लौटाए गुम हुए मोबाइल...भावुक हुई बहनों ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी...

अमित गुप्ता/रायगढ़- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुलिस ने रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के अवसर पर मोबाइल धारकों को उपहार दिया है। डीआईजी रामगोपाल गर्ग और एसएसपी सदानंद कुमार ने 203 गुम मोबाइल लौटाए हैं। इन मोबाइलों को वापस करते हुए पुलिस की टीम ने कहा कि, 'दोबारा ना गुमायें' दरअसल, सायबर सेल की टीम ने पिछले महीने में 7 राज्यों से करीब 31 लाख रूपये के 203 नग चोरी हुए मोबाइलों को ट्रेस करने और रिकव्हर करने की कार्रवाई की है। साइबर सेल (Cyber Cell) के गठन के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के महत्वपूर्ण दिशा निर्देशन पर अब तक रिकॉर्ड 1600 से अधिक गुम और चोरी हुए मोबाइलों को खोजकर उनके लोगों तक पहुंचाया गया है। इस दौरान शहर की कुछ महिलाएं और युवतियों ने डीआईजी गर्ग, एसएसपी सदानंद कुमार, डीएसपी निकिता तिवारी समेत उपस्थित पुलिसकर्मियों को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी।
अलग-अलग राज्यों से मिले चोरी किए गए मोबाइल...
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने साइबर सेल की टीम को उनके दैनिक कार्यों के साथ गुम और चोरी हुए मोबाइलों के खोजबीन की विशेष जिम्मेदारी सौंपी है। जिसके बाद सायबर सेल ने रिकवर किए गए मोबाइल छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के अलावा सीमावर्ती मध्य प्रदेश, उड़ीसा, झारखंड, पश्चिम बंगाल बिहार से रिकवर किया है। जहां ये मोबाइल संचालित हो रहे थे, जिसे साइबर सेल स्टाफ ने संपर्क कर गुम हुए मोबाइल के उपयोग करने के संबंध में कानूनी कार्यवाही की जानकारी देकर उनसे पोस्टल के माध्यम से रिकवर किए गए हैं। रिकवर किए गए मोबाइलों में कई महंगे सेट आईफोन, वीवो, रेडमी, सैमसंग, रियलमी, के महंगे सेट भी हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने पिछले 10 मई को पुलिस कंट्रोल रूम में सैकड़ो मोबाइलों का वितरण अपने हाथों से किया गया था।
मोबाइल वापसी की उम्मीद खो दी थी...
जिन लोगों के यह मोबाइल चोरी हुए थे, उन लोगों ने अपने मोबाइल वापसी की उम्मीद खो दी थी। वे उन्हें दोबारा पाकर रायगढ़ काफी खुश हुए और रायगढ़ पुलिस को धन्यवाद दिया है।

इस पोर्टल के जरिए हो सकता है मोबाइल ट्रैक...
बता दें, भारतीय दूरसंचार मंत्रालय ने संचालित CEIR- "Central Equipment Identity Register" एक पोर्टल है। यह पोर्टल भारत में चोरी या गुम मोबाइल फोन को ट्रैक करने के लिए बनाया गया है। इस पोर्टल का उपयोग प्रार्थी मोबाइल फोन को ब्लॉक करने, गुम या चोरी हुए मोबाइल को ट्रैक करने और उपयोगकर्ताओं को उनके चोरी हुए फोन की सुरक्षा और खोज के लिए सुविधाएं प्रदान करने के लिए की जाती है। CEIR पोर्टल के माध्यम से, उपयोगकर्ता अपने चोरी हुए या खो गए मोबाइल फोन की शिकायत दर्ज कर सकते हैं और उनके फोन को ट्रैक किया जा सकता है। इसके अलावा, उपयोगकर्ता अपने फोन को ब्लॉक करने और चोरी हुए फोन में अपने डेटा को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक कदम भी उठा सकते हैं। CEIR पोर्टल भारत सरकार द्वारा प्रमाणित है, जिसे वेबसाइट - www.ceir.gov.in के माध्यम से उपरोक्त स्थिति में उपयोग किया जा सकता है।
इन लोगों का रहा सहयोग...
मोबाइल रिकव्हर के कार्य का निष्पादन में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल, प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, बृजलाल गुर्जर, रेणु सिंह मंडावी, आरक्षक प्रशांत पंडा, महेश पंडा, धनंजय कश्यप, विकास प्रधान, प्रताप बेहरा, नवीन शुक्ला, पुष्पेन्द्र जाटवर, नरेश रजक, विक्रम सिंह, सुरेश सिदार, रविन्द्र गुप्ता और महिला आरक्षक मेनका चौहान की सराहनीय भूमिका रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS