Raksha Bandhan : दुकानदार की अनोखी पहल…सेना से रिटायर परिवार और विधवा बहनों को दी निःशुल्क राखी...

Raksha Bandhan : दुकानदार की अनोखी पहल…सेना से रिटायर परिवार और विधवा बहनों को दी निःशुल्क राखी...
X
रक्षाबंधन पर्व के लिए बाजार सज चुका है। इसी बीच दुकानदार ने सराहनीय पहल करते हुए मिशाल पेश की है। देश की सेवा करने वाले रिटायर सेना के परिवार, विधवा महिलाओं और कोरोनाकल में विधवा हुईं बहनों को तोहफा दिया है...पढ़िए पूरी खबर

रविकांत सिंह राजपूत/कोरिया- छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर्व के लिए बाजार सज चुका है। इसी बीच दुकानदार ने सराहनीय पहल करते हुए मिशाल पेश की है। सावन मास के पुर्णिमा में देशभर में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है। आज का दिन भाई-बहन के अटूट रिश्ते की याद दिलाता है। बहन भाई के कलाई में राखी बांध लम्बी उम्र की कामना करती है। वहीं भाई भी ताउम्र के लिए रक्षासूत्र के दायित्व के साथ रक्षा करने का वचन निभाता है।

दुकानदार की सराहनीय पहल...

सभी को साल भर में एक बार आने वाले रक्षाबंधन त्यौहार का इन्तजार रहता है। इसी इन्तजार को खास बनाने के लिए बैकुंठपुर में राखी दूकान संचालक राहुल शर्मा और विपुल शुक्ला ने अनोखी मिशाल पेश कर सराहनीय पहल की है। देश की सेवा करने वाले रिटायर सेना के परिवार, विधवा महिलाओं और कोरोनाकल में विधवा हुईं बहनों को निःशुल्क राखी देने का बीड़ा उठाया है। साथ ही मेहंदी, रूमाल और भगवान की राखी भी निःशुल्क दे रहे हैं।

मुस्लिम भाई राखी की लगाते हैं दुकान...

आपको बता दें, बैकुंठपुर के बाजार में रक्षाबंधन के अवसर पर मुस्लिम भाई राखी की दूकान लगाते हैं। एक मुस्लिम भाई दुकान संचालक ने बताया कि, वह पिछले 30 सालों से राखी बेचने का काम करते हैं।

Tags

Next Story