अनूठा विरोध प्रदर्शन : उत्खनन मामले में छोटे वाहन मालिकों को परेशान करने के खिलाफ निकाली रैली, देखिये वीडियो

अनूठा विरोध प्रदर्शन : उत्खनन मामले में छोटे वाहन मालिकों को परेशान करने के खिलाफ निकाली रैली, देखिये वीडियो
X
अवैध उत्खनन और छोटे वाहन मालिकों को जबरिया सताने का आरोप लगाते हुए भाजपा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में वाहन मालिक अपने-अपने वाहन लेकर रैली की शक्ल में निकल पड़े हैं। इन वाहनों के जरिए ही जिन मजदूरों की रोजी-रोटी चलती है वे भी बड़ी संख्या में प्रदर्शन में शामिल हैं। पढ़िए पूरी खबर...

अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिला मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में अवैध उत्खनन को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया है। प्रदर्शन में ट्रैक्टर, टीपर, 407 और छोटे वाहनों के मालिकों सहित बड़ी संख्या में मजदूर भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। भाजपा का आरोप ट्रैक्टर है कि टीपर, 407 जैसे छोटे वाहनों के संचालकों को प्रशासन प्रताड़ित कर रहा है। सैकड़ों की संख्या में गाड़ी मालिक अपनी गाड़ियां लेकर प्रदर्शन में पहुंचे हैं। कमिश्नर कार्यालय का घेराव कर अवैध रेत उत्खन को बंद कराने और छोटे वाहन मालिकों को सताना बंद करने की रखी है मांग। देखिये वीडियो :



Tags

Next Story