Ram Mandir : श्री रामलला प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा का न्योता लेकर अक्षत कलश पहुंचा छत्तीसगढ़, दर्शन के लिए लोगों के घर-घर पहुंचाया जाएगा....

Ram Mandir :  श्री रामलला प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा का न्योता लेकर अक्षत कलश पहुंचा छत्तीसगढ़, दर्शन के लिए लोगों के घर-घर पहुंचाया जाएगा....
X
श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है। इसके लिए छत्तीसगढ़वासियों को विशेष आमंत्रण दिया गया है। श्री रामलला प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा का न्योता लेकर अयोध्या से रायपुर अक्षत कलश पहुंचा हुआ है...पढ़े पूरी खबर

रायपुर- 22 जनवरी 2024 को श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है। इसके लिए छत्तीसगढ़वासियों को विशेष आमंत्रण दिया गया है। श्री रामलला प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा का न्योता लेकर अयोध्या से रायपुर अक्षत कलश पहुंचा हुआ है। रायपुर के श्री राम मंदिर में अक्षत कलश को रखा गया है, जिसकी 1 दिसंबर को विधि विधान से पूजा अर्चना कर सभी जिलों में भेजा जाएगा। जहां से व्यापक अभियान चलाते हुए अक्षत को घर-घर जाकर दिया जाएगा। साथ ही राम लला के दर्शन का न्योता दिया जाएगा।


आरएसएस और विहिप ने चलाया यह अभियान...

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद समेत तमाम विचार परिवार से जुड़े संगठन छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश समेत देशभर में व्यापक अभियान चला रहे हैं। इसके तहत लोगों के घरों तक जाकर अयोध्या से आए अक्षत लोगों को देकर श्रीराम मंदिर में दर्शन का न्योता दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में 3 करोड़ लोगों को न्योता देने का लक्ष्य है। इसकी शुरुआत 1 दिसंबर से शुरू होगी।


Tags

Next Story