Ram Mandir : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में निमंत्रण के लिए यहां पहुंचा अक्षत कलश...1 से 15 तक घर-घर जाकर किया जाएगा संपर्क...

अक्षय साहू/राजनांदगांव- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है। इससे पहले अक्षत कलश छत्तीसगढ़ वासियों को निमंत्रण देने राजधानी रायपुर के राम मंदिर में पहुंच था। जिसके बाद इसे घर-घर तक पहुंचाने के लिए 34 जिलों में वितरित किया गया है। इसी बीच आज राजानांदगांव के लोगों को न्यौता देने के लिए अक्षत कलश पहुंचा है।
बता दें, छत्तीसगढ़ के 19,700 से अधिक गांव में संपर्क कर कार्यक्रम करने का लक्ष्य रखा गया है। पूरे छत्तीसगढ़ में 1 से 15 जनवरी तक घर-घर तक संपर्क कर अभियान चलाया जाएगा। छत्तीसगढ़ में 35 लाख परिवार तक संपर्क किया जाएगा। सभी को पूजित अक्षत प्रदान किया जाएगा और राम मंदिर के निमंत्रण के अलावा राम मंदिर अयोध्या का लेमिनेटेड चित्र दिया जाएगा।
22 जनवरी को पूर्वाहन...
छत्तीसगढ़ का पूरा हिंदू समाज 22 जनवरी को पूर्वाहन 11 से 1 बजे तक अपने ग्राम, नगर, मोहल्ला, कॉलोनी मैं स्थित किसी भी मंदिर में सभी रामभक्त को एकत्र होकर भजन कीर्तन करेंगे। वहीं नीधि समर्पण अभियान के वक्त 33 लाख परिवार एकत्रित किये थे। जिसमें 16 हजार 500 गांव के लोग पहुंचे थे।
भजन, कीर्तन और आरती होगी...
सभी मंदिरों में स्थित देवी देवता का भजन-कीर्तन-आरती- पूजा की जाएगी। श्री राम विजय महामंत्र की 108 बार बोला जाएगा। हनुमान चालीसा, सुंदरकांड्, रामर्शी स्तोत्र आदि का सामूहिक पाठ कर किया जायेगा। मंदिरों को अच्छे से सजाया भी जाएगा। हिंदू समाज भंडारे का आयोजन करेगा, सूर्यास्त के बाद अपने घर के सामने देवताओं की प्रसन्नता के लिये दीपक जलाये जाएंगे। प्रत्येक मंदिर समिति और पुजारी के साथ बैठकर 22 तारीख की तैयारी में अधिक से अधिक समाज जन को सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम में सभी जाति, मत, पंथ से लोग जुड़ने वाले हैं। यह कार्यक्रम संपूर्ण हिन्दू समाज का है। कार्यक्रम में माती-बहिन, बालक-युवा, किसान-कर्मचारी-व्यापारी, अबाल वृद्ध सभी को जोड़ना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS