बलात्कार पर बिफरे नेताम, कवासी बोले-किसान से बड़ा कोई मुद्दा नही

बलात्कार पर बिफरे नेताम, कवासी बोले-किसान से बड़ा कोई मुद्दा नही
X
छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान गृह मंत्री रह चुके रामविचार नेताम ने आज सरगुजा में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर जमकर आरोप लगाया है। बलात्कार की घटनाओं को लेकर बिफरे नेताम ने कहा है कि पुलिस नेताओं की चमचागिरी कर रही है और कांग्रेसी थानेदारी कर रहे हैं। दूसरी तरफ, प्रदेश के वर्तमान कांग्रेस सरकार के आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने अपने एक बयान में कहा है कि छत्तीसगढ़ में इस समय किसान से बड़ा कोई मुद्दा है ही नहीं। पढ़िए पूरी खबर-

अम्बिकापुर/बिलासपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद रामविचार ने अम्बिकापुर में प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है। प्रदेश में हो रही बलात्कार की घटनाओं को लेकर सरकार को घेरा है। रामविचार नेताम ने कहा कि प्रदेश में बलात्कार की घटनाएं बढ़ी हैं। हर दिन कोई न कोई महिला, लड़की और नाबालिग इसका शिकार हो रही हैं। जिसका जीता-जागता प्रमाण बलरामपुर जिला है।

इतना ही नहीं, नेताम ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार इस मामले में कान में तेल डालकर सो रही है। पुलिस विभाग को जब तक सीएम का निर्देश नहीं मिलता, तब तक पुलिस विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता।

रामविचार नेताम ने पुलिस प्रशासन पर हमला बोलते हुए कहा कि 'लॉ एंड आर्डर' संभालने के बजाय पुलिस कांग्रेस नेताओं के चमचासन में लगी हुई है और कांग्रेसी कार्यकर्ता थानेदारी कर रहे हैं।

रामविचार नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जय-वीरु की जोड़ी छत्तीसगढ़ को बर्बाद करने का काम कर रही है, फिर चाहे वह शराब की अवैध बिक्री का मामला हो, वनों की अवैध कटाई का या फिर रेत की कालाबाजारी का।


एक अन्य बयान प्रदेश के आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा का सामने आया है। बिलासपुर में मरवाही उपचुनाव के संदर्भ में दिए गए बयान में मंत्री लखमा ने कहा है कि प्रदेश में किसान सबसे बड़ा मुद्दा है। कोई और मुद्दा इससे बड़ा नहीं है। केंद्र के नए कृषि बिल के कारण प्रदेश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं। मरवाही के लिए जोगी और डॉ रमन सिंह ने कुछ नहीं किया, बल्कि भूपेश सरकार मरवाही का चहुँमुखी विकास कर रही है।

Tags

Next Story