रमदहा जलप्रपात हादसा : एक ही परिवार के 6 लोगों की डूबने से मौत, पिकनिक मनाने आए थे सभी

रमदहा जलप्रपात हादसा : एक ही परिवार के 6 लोगों की डूबने से मौत, पिकनिक मनाने आए थे सभी
X
रमदहा जलप्रपात में पिकनिक मनाने आए 7 लोग नहाने के लिए पानी में उतरे थे। इसी दौरान सभी गहरे पानी में एक-एक कर डूबते चले गए। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई है। पढ़िए पूरी खबर...

रविकांत सिंह/कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्थित रमदहा जलप्रपात में सोमवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया। रविवार से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में आज सुबह कड़ी मशक्कत के बाद जलप्रपात से 3 और शव निकाले गए, जबकि 3 शव कल देर शाम तक बरामद कर लिए गए थे। इस दुखद हादसे में 6 लोगों की असमय जान जाने से छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश दोनों ही राज्यों के मुख्यमंत्री ने गहरी शोक-संवेदना व्यक्त करते हुए शोक-संतप्त परिवारों को ढांढस बंधाया।

नहाने के दौरान डूबे सभी

उल्लेखनीय है कि रविवार को मध्यप्रदेश के सिंगरौली के नवानगर निगाही से 2 गाड़ी में ठाकुर परिवार के 15 लोग मनेंद्रगढ़ जिले में स्थित रमदहा जलप्रपात में पिकनिक मनाने आए थे। नहाने के लिए 7 लोग पानी में उतरे थे। इसी दौरान सभी गहरे पानी में एक-एक कर डूबते चले गए। जानकारी मिलने पर घटना स्थल में काफी संख्या में लोग जुट गए। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और आनन-फानन में डूबे लोगों की तलाश शुरू की गई। शाम तक 3 शव निकाल लिए गए थे। इसमें सिंगरौली निवासी 26 वर्षीय रत्नेश सिंह, 18 वर्षीय हिमांशु सिंह और 24 वर्षीय ऋषभ सिंह के शव है। वहीं सिंगरौली निवासी 22 वर्षीय सुरेखा सिंह को पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था और 3 की तलाश जारी थी। देर रात तक पानी में डूबे लोगों की तलाश की जा रही थी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिलने पर रात में बचाव कार्य में आ रही परेशानी को देखते हुए रेस्क्यू रोक दिया गया।

आज मिले तीन और शव

दूसरे दिन सोमवार को एक बार फिर रेस्क्यू अभियान चलाया गया। सुबह 9 से 11 बजे के बीच 3 और शव सिंगरौली निवासी 22 वर्षीय श्वेता सिंह, 14 वर्षीय श्रद्धा सिंह और 22 वर्षीय अभय सिंह के शव निकाले गए। सभी 6 शवों का शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर में पोस्टमार्टम कराकर उनके गृहग्राम रवाना किया गया।

सीएम बघेल ने किया दुख व्यक्त

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रमदहा जलप्रपात में हुए हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कोरिया कलेक्टर को रेस्क्यू ऑपरेशन पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए है। वहीं क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो से भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश और मार्गदर्शन के बाद विधायक कमरो रात में ही घटना स्थल रमदहा जलप्रपात पहुंचे। वे देर रात प्रशासनिक अमले और रेस्क्यू टीम के साथ वहां मौजूद रहे। इस दौरान कलेक्टर कुलदीप शर्मा, भरतपुर एसडीएम मूलचंद चौपड़ा, कोटाडोल तहसीलदार विप्लव श्रीवास्तव, कोटाडोल थाना प्रभारी सुबल सिंह सहित कोरिया और सिंगरौली जिले की पुलिस टीम और प्रशासनिक अमला जब तक सभी शव बाहर नहीं निकाल लिए गए घटना स्थल पर ही मौजूद रहे। देखिए वीडियो-





Tags

Next Story