सम्मान से अभिभूत बैस बोले- राजनीति काजल की कोठरी...यहां से बेदाग निकल जाना बड़ी बात...

सम्मान से अभिभूत बैस बोले- राजनीति काजल की कोठरी...यहां से बेदाग निकल जाना बड़ी बात...
X
राज्यपाल बैस का हमर सियान-हमर अभिमान कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राज्यपाल ने जनता को संबोधित करते क्या कहा...पढ़िए पूरी खबर

मनोज नायक/रायपुर- छत्तीसगढ़ के पूर्व सांसद और महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) का हमर सियान-हमर अभिमान कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री राजेश मूणत, विधायक धर्मजीत सिंह, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, भाजपा नेता केदार गुप्ता, चेंबर अध्यक्ष अमर पारवानी समेत सामाजिक संस्था के पदाधिकारी पहुंचे हैं। कांग्रेस नेता गजराज पगारिया, कन्हैया अग्रवाल मौजूद रहे। यह कार्यक्रम बलबीर जुनेजा इंडोर स्टेडियम में रखा गया है। जहां राज्यपाल रमेश बैस ने पहुंचकर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, मेरा नही छग की जनता का सम्मान समारोह है। मैंने राजनीति में आने का कभी सोच नहीं था। लेकिन पार्टी के आदेश का पालन करना मेरा कर्तव्य है।

हमने सभी चुनाव जीते...

मुझे भाजपा ने पार्षद, विधायक और सांसद बनने का मौक दिया। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। लेकिन असल में राजनीति काजल की कोठरी है...यहां से बेदाग निकलकर चले जाने बड़ी बता है। हालांकि रायपुर की जनता में जितना प्रेम-भाव है...उसके दर्शन मैंने कर लिए। मैं हृदय से आप सभी का आभार व्यक्त करता हुं।

Also Read- PM Awas Yojana : सीएम ने पीएम को लिखा पत्र, कहा- बाकी बचे आवासों के लिए केंद्र सरकार करे मदद

अभिनंदन समारोह में पहुंचे राजधानीवासी...

आपको बता दें, महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस के नागरिक अभिनंदन समारोह में राजधानीवासी पहुंचे हैं। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजेश मूणत, विधायक धर्मजीत सिंह, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, भाजपा नेता केदार गुप्ता, चेंबर अध्यक्ष अमर पारवानी समेत सामाजिक संस्था के पदाधिकारी पहुंचे हैं। कांग्रेस नेता गजराज पगारिया, कन्हैया अग्रवाल भी शामिल हुए हैं। साथ ही कांग्रेस नेता गजराज पगारिया,कन्हैया अग्रवाल भी कार्यक्रम में पहुंचे हैं।

राज्यपाल रमेश बैस का स्वागत...

कार्यक्रम के संयोजक पद्मश्री डॉ. एटी दाबके ने राज्यपाल रमेश बैस का स्वागत किया। राज्यपाल का अभिनंदन करने के लिए सांसद विजय बघेल, विधायक प्रमोद शर्मा, पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल, भाजपा नेता अंजय शुक्ला, श्याम बैस, धर्मगुरु बालकदास पहुंचे थे।

Tags

Next Story