रिश्वतखोर के बाबू के 'रंग गए हाथ' : 15 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था, एसीबी की टीम ने किया गिरफ्तार

रिश्वतखोर के बाबू के रंग गए हाथ : 15 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था, एसीबी की टीम ने किया गिरफ्तार
X
एसीबी की टीम ने शिक्षा विभाग में पदस्थ लिपिक को 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए उसे पकड़ लिया है। आरोपी ने निजी स्कूल के नवीनीकरण के नाम पर पीड़ित से रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी। क्या है मामला ... पढ़िए....

नौशाद अहमद-सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में शिक्षा विभाग के लिपिक को 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी। यह घटना साल्ही में संचालित निजी गुरुकुल विद्या पीठ स्कूल की है।

मिली जानकारी के अनुसार, सूरजपुर में आज गुरूवार को एसीबी की टीम ने शिक्षा विभाग में पदस्थ लिपिक को 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए उसे पकड़ लिया है। आरोपी ने निजी स्कूल के नवीनीकरण के नाम पर पीड़ित से रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी। एसीबी के मुताबिक साल्ही में संचालित निजी गुरुकुल विद्या पीठ स्कूल के संचालक रफी अंसारी ने एसीबी में लिखित शिकायत दी थी कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ ग्रेड 2 लिपिक जोगेश्वर पैकरा ने पीड़ित से उसके 3 साल तक के लिए स्कूल के नवीनीकरण के लिए 15 हज़ार रूपये रिश्वत की मांग की थी।

15 हज़ार रूपये और एक्सयूवी वाहन को जप्त किया गया

शिकायत पर के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर की टीम ने आरोपी जोगेश्वर पैकरा के द्वारा 15 हज़ार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से रिश्वत लेते 15 हज़ार रूपये और आरोपी की एक्सयूवी वाहन को जप्त कर लिया गया है। धारा 7 के तहत भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Tags

Next Story