लंबे वक्त से जमे रेंज अफसरों का तबादला, अविनाश इम्मानुएल बनाये गए डिप्टी-डायरेक्टर, देखिये लिस्ट

कोरबा/कटघोरा। चर्चित वनमण्डल क्षेत्र कटघोरा के अलग-अलग परिक्षेत्रों में लंबे वक्त से जमे करीब तीन अफसरों के कार्यस्थल में बदलाव करते हुए उनका तबादला किया गया है। इनमें कटघोरा, पसान और जटगा के रेंज ऑफिसर शामिल है। हालांकि रेंज के अफसर मृत्युंजय शर्मा कटघोरा वनपरिक्षेत्र के प्रभार पर थे। उनकी मूल पदस्थापना कसनिया डिपो (उत्पादन) में थी। पीएसीसीएफ के आदेश के मुताबिक मृत्युंजय शर्मा को निकटस्थ चैतमा भेजा गया है। इसी तरह पसान के वन परिक्षेत्राधिकारी निश्चल शुक्ला को इकाई अधिकारी के रूप में सामाजिक वानिकी इकाई बिल्हा, सामाजिक वानिकी वनमण्डल बिलासपुर भेजा गया है।
प्रधान वनसंरक्षक कार्यालय के सूची के मुताबिक चैतमा के रेंजर प्रकाश कुजूर को बतौर आरओ कोटा बफर अचानकमार टाइगर रिजर्व लोरमी तबादला किया गया है, वहीं जटगा रेंजर अविनाश इम्मानुएल को वैकल्पिक रूप से एटीआर में उप निदेशक के पद पर तैनात किया है।
इस तबादले में कोरबा वनमण्डल के एक अन्य उप वनक्षेत्रपाल धर्मेंद्र चौहान भी प्रभावित हुए है। उन्हें कोरबा से हटाकर पसान रेंज का प्रभारी वनपरिक्षेत्राधिकारी पदस्थ किया गया है। इसी तरह मरवाही रेंज के डिप्टी रेंजर सुखेन्द्र सिंह परिहार को मरवाही वनमंडल का प्रभारी रेंजर बनाया गया है। पीएसीसीएफ ने अपने पत्र में सभी प्रभावित अफसरों को फौरन नए कार्यस्थल पर चार्ज लोए जाने के निर्देश दिए है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS