रेंजर पर गिरी गाज : 'भालू की मौत' पर जिला प्रशासन गंभीर, हटाए गए रेंजर, ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने भी लगाए थे कई आरोप

रेंजर पर गिरी गाज : भालू की मौत पर जिला प्रशासन गंभीर, हटाए गए रेंजर, ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने भी लगाए थे कई आरोप
X
भालू की मौत का जिम्मेदार कौन, की खबर का बड़ा असर एक बार फिर हुआ, जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री आगमन से पहले रेंजर को किया निलंबित। पढ़िए पूरी खबर...

राहुल यादव-लोरमी। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के लोरमी में कार्य में लापरवाही बरतने वाले रेंजर पर जिला प्रशासन ने कार्यवाही की है। 'भालू की मौत का जिम्मेदार कौन' खबर को हरिभूमि ने प्रमुखता से उठाया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात कार्यक्रम खुड़िया में होना है। इसी के चलते जिला प्रशासन ने आनन फानन में बीजेपी नेता और ग्रामीणों की शिकायत पर खुड़िया रेंजर लक्ष्मणदास पात्रे हटाया गया है। इस कार्यवाही का आदेश बिलासपुर वृत्त के सीसीएफ राजेश चंदेले ने जारी किया है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होने लोरमी विधानसभा के खुड़िया गांव आने वाले हैं, जहां मुख्यमंत्री की मौजूदगी में भेंट मुलाकात कार्यक्रम संपन्न होगा। वहीं इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है, वहीं सीएम के आने के ठीक एक दिन पहले खुड़िया वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा भाजपा नेत्री शीलू साहू के नेतृत्व में रेंजर लक्ष्मणदास पात्र के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर कलेक्टर राहुल देव से मुलाकात किए, जिस पर कलेक्टर ने कार्यवाही का भरोसा दिया था।

वन विभाग ने सड़क निर्माण पर लगाई रोक

वही ग्रामीणों का कहना है, यदि सीएम के आने के पहले खुड़िया रेंजर पर कोई कार्यवाही नहीं की गई, तो इसकी शिकायत सीएम भूपेश बघेल से ग्रामीण करेंगे। आरोप है कि खुड़िया क्षेत्र अंतर्गत भूतकछार में दो किलोमीटर का डब्ल्यूबीएम सड़क मार्ग बनाने का कार्य चल रहा था, जिस पर वन विभाग द्वारा रोक लगा दी गई है। इससे वनांचल के ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

अपात्र को बांट दिया वन अधिकार पट्टा, पात्र भटक रहे

वहीं अधिकतर अपात्र हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा बांट दिया गया है, लेकिन पात्र हितग्राहियों को अब तक वन अधिकार का पट्टा प्राप्त नहीं हुआ है, जबकि सीएम भूपेश बघेल का स्पष्ट निर्देश है कि पात्र हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा तत्काल दिया जाना है। बावजूद इसके सभी नियमों को ताक में रखते हुए अपात्रों को तो जंगल की जमीन का ही पट्टा बांट दिया गया, लेकिन पात्र हितग्राही अब भी प्राप्त करने के लिए दर-दर भटक रहे हैं।

मामला उजागर होते ही रेंजर को जिला प्रशासन ने हटाया

इसे लेकर ग्रामीणों द्वारा सीएम को कल शिकायत करने की तैयारी देखी जा रही है। हालांकि मामला उजागर होते हैं जिला प्रशासन की पहल पर सीसीएफ बिलासपुर राजेश चंदेले ने आदेश जारी करते हुए कार्य में लापरवाही बरतने वाले रेंजर लक्ष्मणदास पात्रे को आनन-फानन में खुड़िया रेंज से अस्थाई रूप से हटाने की कार्यवाही करते हुए डिफ्टी रेंजर टेकु राम कोलाम को प्रभार दिया गया है।

रेंजर पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप

वही इस दौरान भाजपा के जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू ने खुड़िया रेंजर पर निर्माण कार्य में अनियमितता के साथ ही भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं उन्होंने मांग करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में खुड़िया रेंजर के खिलाफ जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाए।


Tags

Next Story