रेंजर ने डीएफओ पर लगाए गंभीर आरोप : कहा- मैडम ने कई बार पैसे लिए.. वापस मांगने पर गालियां देती हैं, रिटायरमेंट में रोड़े अटकाने की धमकी भी

मुंगेली- पुलिस विभाग में उस वक्त हड़कंप मच गया जिस वक्त रेंजर ने डीएफओ के खिलाफ थाने में लिखित आवेदन देते हुए एफआईआर की मांग कर दी। रेंजर फेकूराम लास्कर ने डीएफओ शमा फारूकी पर लेनदेने समेत कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं। इसी आधार पर कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। यह पूरा मामला मुंगेली वनमंडल का है।
पैसे मांगने पर मुझे धमकी दी गई- फेकूराम
रेंजर फेकूराम लास्कर ने कहा कि, इनके बच्चों के लिए मैने बहुत खर्च किया है। मकान का पैसे भी दिया था। लेकिन यह काफी दिनों से मेरा पैसा वापिस नहीं कर रहीं, मैंने एक लाख 2 हजार रुपये दिए थे। जिसे एक सप्ताह में वापिस करने वाली थीं। लेकिन पैसे वापस देने को कहा तो मुझे धमकी देने लगी और बोलने लगी कि, तुमकों ठीक से अपना रिटायरमेंट नहीं करवाना है क्यां...मुझे अपशब्द भी बोले गए है। और क्या कुछ पढ़िए इस लेटर के जरिए....

© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS