"रानी" के सुरक्षाकर्मी ने ताना गन : ढाबे में जमकर मारपीट, फायरिंग भी, पीएसओ निलंबित

रानी के सुरक्षाकर्मी ने ताना गन : ढाबे में जमकर मारपीट, फायरिंग भी, पीएसओ निलंबित
X
ढाबे में खाना खाने को लेकर पूर्व विधायक की पत्नी के पीएसओ और कुछ युवकों में विवाद हो गया। दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान पीएसओ के रिवॉल्वर को छीन कर उसी पर फायर कर दिया गया। पढ़िए पूरी खबर...

खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में एक ढाबे में खाना खाने को लेकर हुए विवाद के बाद दो गुटों में मारपीट के बाद गोली चलने की घटना सामने आई है। इसमें शहर के पाँच युवकों के साथ पूर्व विधायक स्व. देवव्रत सिंह की पत्नी विभा सिंह के पीएसओ भी शामिल है। पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर 6 आरोपियों को जेल भेज दिया है।

दो गुटों में जमकर मारपीट और गोली भी चली

घटना की जानकारी देते हुए एएसपी नेहा पांडे ने बताया कि शनिवार रात को धमधा मार्ग स्थित प्रियांशु ढाबा में खाना खाने के दौरान विभा सिंह का गन मैन ईश्वर सिंह, मृणाल सिंह सहित दूसरे गुट के लक्की सोलंकी, देवा राजपूत, विक्की राजपूत और हेमंत रजक के साथ झड़प हुई। वहाँ बीच बचाव में मामला शांत हो गया, लेकिन शहर के जय स्तंभ चौक पर फिर दोनों पक्ष भिड़ गए। इस दौरान पीएसओ ईश्वर सिंह ने अपना गन निकाल लिया और सबको धमकाते वहाँ से निकल गए। मामला इसके बाद भी शांत नहीं हुआ और दूसरे पक्ष के चारों लोग जमात पारा पहुँच गए। वहाँ जमकर मारपीट हुई। इस दौरान पीएसओ के रिवॉल्वर को छीन कर उसी पर फायर कर दिया गया। इससे पीएसओ के सिर पर चोट आई है। अन्य लोगो के बीच-बचाव से मामला शांत कराया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज करते मौके से गोली का खोखा भी बरामद किया है।

6 आरोपी भेजे गए जेल

पहली बार गोली चलने के मामले में पुलिस भी सकते मे आ गई थी। आनन-फानन में मामला दर्ज कर दोनों पक्षों के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत 6 आरोपियों को जेल भेज दिया गया। पीएसओ ईश्वर सिंह और मृणाल सिंह के खिलाफ 294, 506, 323, 452, 34 और दूसरे पक्ष के देवा राजपूत, लक्की सोलंकी, विक्की राजपूत और हेमंत रजक के खिलाफ धारा 307, 34 का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

पीएसओ निलंबित

विभा सिंह के पीएसओ के रूप में कार्यरत ईश्वर सिंह को मामला दर्ज होने और आम जगह पर गन निकालने के चलते सीएएफ बटालियन अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं ईश्वर सिंह के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। देखिए वीडियो-


Tags

Next Story