रंजीत सिंह हत्याकांड : मास्टरमाइंड विशाखापट्टनम से गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपियों के मुंह पर कालिख पोत निकाला जुलूस

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित भिलाई में हुए रंजीत सिंह हत्याकांड मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड लोकेश पांडेय को विशाखापट्टनम से गिरफ्तार किया है। 6 आरोपियों को पहले ही अरेस्ट किया जा चुका है। वहीं आखिरी यानी 8वां आरोपी निखिल एंजल उर्फ चिकू अब भी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अपराधियों में कानून का भय पैदा करने सभी आरोपियों का घटना क्षेत्र में जुलूस निकाला। आरोपियों को हथकड़ी लगाकर और मुंह में कालिख पोतकर उनसे कान पकड़ कर उठक-बैठक कराई। इस दौरान आरोपियों से नारा लगवाया गया कि अपराध करना पाप है, पुलिस हमारा बाप है। मामला छावनी क्षाना क्षेत्र का है।
दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि आरोपियों ने बताया कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड लोकेश पांडेय और अमन भारती थे। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अलग-अलग दिशाओं में भागे। लोकेश पांडेय की कार से वारदात को अंजाम देने के कारण आरोपियों को पुलिस ने कुछ ही घंटों में पहचान लिया। पुलिस की टीम लोकेश पांडेय को लेकर रात को भिलाई पहुंची। रात भर पुलिस रिमांड में रखने के बाद बुधवार को उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि वह न्यायालय से लोकेश का पुलिस रिमांड मांगेगी, जिससे की उससे और पूछताछ की जा सके।
बता दें कि पुरानी रंजिश के कारण शनिवार रात कैंप-1 क्षेत्र में रंजीत सिंह (20) नामक युवकी की लोकेश पांडेय ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की थी। आरोपियों ने हत्या का षड्यंत्र रच बेसबॉल बैट, लात-घूंसों और चाकू से मारकर रंजीत की हत्या कर दी थी। गिरफ्तार आरोपियों में सोना उर्फ जोश अब्राहम, गणेश्वर उर्फ अमन भारती उर्फ टिम्पू, बिसेलाल भारती उर्फ छोटू, भूपेंद्र साहू, निखिल साहू और पिंटू उर्फ प्रीतम सिंह शामिल है।



© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS