बड़े डोंगर के ऐतिहासिक मेले में दिखा अनूठा नजारा : लाई वर्षा कर किया गया देवी-देवताओं का स्वागत...देखिए अनूठी परम्परा का वीडियो

बड़े डोंगर के ऐतिहासिक मेले में दिखा अनूठा नजारा : लाई वर्षा कर किया गया देवी-देवताओं का स्वागत...देखिए अनूठी परम्परा का वीडियो
X
मंदिर परिसर और मंदिर के अंदर महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध हैं। लेकिन इस वीडियो के जरिए आप देख सकते है कि कैसे महिलाएं लाई वर्षा के दौरान जश्न बना रहीं हैं...पढ़े पूरी खबर

कुलजोत संधू/कोंडागांव/केशकाल। बड़ेडोंगर में नवरात्र खत्म होने के बाद रणवीर बाबा मेला का भव्य आयोजन किया गया था। रणवीर बाबा मेला को लाई मेला भी कहा जाता है। यह मेला 5 अप्रैल को लगाया गया था। यहां पर सुबह से ही दूकाने सजना शुरू हो गई थी। मेले में देवी-देवताओं की विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई। जिसके बाद देव बाबा नरसिंग नाथ के साथ देवी-देवताओं ने मेला स्थल का भ्रमण किया। ग्रामीणों का साफ तौर पर कहना है कि क्षेत्र की शुख शांति, खुशहाली और मान समान का प्रतीक माना जाता है यह मेला, इस मेले की विशेषता यह है कि मंदिर परिसर और मंदिर के अंदर महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध हैं। लेकिन इस वीडियो के जरिए आप देख सकते है कि कैसे महिलाएं लाई वर्षा के दौरान जश्न बना रही हैं। क्योंकि लाई वर्षा के दौरान महिलाओं की अहम भुमिका रहती हैं।

खास बात यह है कि मंदिर का प्रसाद भी ग्रहण नहीं कर सकती महिलाएं, यह परम्परा आदि काल से चली आ रही है और आज भी इसी परम्परा के साथ मेले का आयोजन किया जाता है। मेले के आयोजन में बड़ेडोंगर गाँव के गांयता पुजारी रणवीर बाबा पुजारी, माँ दंतेश्वरी पुजारी, शीतला मंदिर पुजारी, मंदिर समिति और समस्त ग्राम वासियों ने मेले का समापन धूम-धाम से किया। जानकारी के मुताबिक, रणवीर मेला खत्म होने पर ही नवरात्र पुजा का समापन माना जाता है।


Tags

Next Story