नाबालिग को भगाकर दुष्कर्म : गुम मानी जा रही बच्ची 4 दिन बाद युवक के साथ मिली, पाक्सो एक्ट में धरा गया दुष्कर्मी

नाबालिग को भगाकर दुष्कर्म : गुम मानी जा रही बच्ची 4 दिन बाद युवक के साथ मिली, पाक्सो एक्ट में धरा गया दुष्कर्मी
X
नाबालिग के परिजन ने अपनी बेटी के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी 15 अक्टूबर की रात से कहीं चली गई है। साथ ही उन्होंने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे भगाकर कहीं ले जाने की आशंका भी व्यक्त की। पढ़िए पूरी खबर...

कुलजोत सिंह संधू-कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से नाबालिग को भगाकर ले जाने और उससे जबरन संबंध बनाने का मामला सामने आया है। यहां नाबालिग के परिजन ने थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था। साथ ही किसी अज्ञात को उसे भगाकर ले जाने आशंका भी जताई थी। इस मामले में आज पुलिस ने आरोपी सहित नाबालिग को ढूंढ लिया है। पूरा मामला ईरागांव थाना क्षेत्र का है।

दरअसल यहां थाने में नाबालिग के परिजन ने अपनी बेटी के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी 15 अक्टूबर की रात से कहीं चली गई है। साथ ही उन्होंने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे भगाकर कहीं ले जाने की आशंका भी व्यक्त की। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अपराध कायम कर, जांच में लिया। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग और आरोपी को ढूंढ निकाला।

पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया गया गिरफ्तार

वहीं, नाबालिग से मामले की पूछताछ में पता चला कि राकेश कुमार नेताम नामक आरोपी ने नाबालिक पीड़िता को शादी का प्रलोभन दिया और अपने साथ भगाकर ले गया। यहां जबरन उसने ने नाबालिग से शारीरिक संबंध बनाया। आरोपी के खिलाफ थाने में अपराध 366, 376 (2) (ढ) (4) भादवि और पाक्सो एक्ट की धारा के तहत कार्यवाही करते हुए, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपी को कोंडागांव न्यायलय में पेश कर आदेशानुसार जेल भेजा दिया गया है। देखें वीडियो...


Tags

Next Story