Rape case: दोस्त के साथ आई थी रील्स बनाने, उसने होटल ले जाकर किया रेप

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ (raigarh) जिले में एक युवती से रेप (rape) का मामला सामने आया है। दरअसल, एक युवती अपने दोस्त के साथ रेलवे स्टेशन (railway station) आई थी। यहां उन्होंने रील्स (reels) बनाया फिर युवक उसे एक होटल (hotel) में ले गया जहां उसने उसके साथ रेप किया। शिकायत के बाद पुलिस (police) ने ममला दर्ज कर लिया और आरोपी की पतासाजी में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि, 22 वर्षीय युवती रायगढ़ (raigarh) में रहती है। वह अपने एक दोस्त लंबोदर महंत (24 वर्ष) के साथ बिलासपुर रेलवे स्टेशन (bilaspur railway station) आई थी। जहां उन्हें रील्स बनाया। इसके बाद युवक उसे खाना खिलाने के बहाने होटल (Hotel) ले गया। उसने कमरा बुक किया, दोनों वहां पहुंचे। फिर युवक ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। जब युवती ने इसका विरोध किया तो उसने जान से मारने की धमकी दी और फिर रेप किया।
मामला दर्ज
घटना के बाद जब युवती अपने घर पहुंची तो परिजनों को सब बताया। इसके बाद परिजन उसे लेकर थाना पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाया। क्योंकि, घटना तोरवा थाना क्षेत्र (torva police station) की है तो रायगढ़ पुलिस (raigarh police) ने डायरी वहां भेजी। अब तोरवा पुलिस (torva police) आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS