Rape Case : दुष्कर्मी बाप भोगेगा जीवनभर कैद, 5 महीने तक नाबालिग बेटी से करता रहा दुष्कर्म...कोर्ट ने सुनाई कड़ी सजा

उमेश यादव/कोरबा- छत्तीसगढ़ के कोरबा में पिता ने अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। आरोपी पिता 5 महीने तक पाली और बिलासपुर के मकान में अपनी नाबालिग बेटी को डरा धमका कर रेप करता रहा। धमकी देने की वजह से बेटी 5 महीने तक किसी को कुछ नहीं बताया। लेकिन कुछ समय पहले बड़ी बहन और मां को इस घटना के बारे में नाबालिग बेटी ने बताया, तब जाकर परिवार वालों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पूरा मामला कोरबा जिले के पाली थाना का है।
पिता को आजीवन कारावास की मिली सजा...
नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने वाले पिता को कटघोरा न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुना दी है। बड़ी बहन और मां ने थाने में रेप की शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने धारा 376 और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया था। बता दें, थाने से यह मामला कोर्ट तक पहुंचा, कोर्ट में पीड़िता के अधिवक्ता की पैरवी करने वाले ने न्यायाधीश के सामने आरोप सिद्ध कर दिए, जिसके आधार पर पिता को आजीवन कारावास की सुना दी गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS