दुष्कर्मी हत्यारा भुगतेगा 2 बार आजीवन कारावास : 9 साल की बच्ची के साथ रेप के बाद कर दी थी हत्या, कोर्ट ने दी कड़ी सजा

पंकज सिंह भदौरिया-दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट ने आरोपी को अलग-अलग धाराओं में मरते दम तक दो बार आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। विदित हो कि आरोपी ने 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी थी।
नाबालिग से अनाचार कर उसकी हत्या करने के मामले में फास्ट ट्रेक कोर्ट दंतेवाड़ा ने आरोपी को कड़ी सजा सुनाई है। मामले में अभियुक्त बबलू कलमूम को दो बार आजीवन कारावास के साथ ही अर्थदंड भी लगाया है। अपर लोक अभियोजक नीलिमा वर्मा ने बताया कि साल 2020 में बीजापुर जिले के जांगला थाने में 9 साल की बच्ची से रेप और उसके बाद गला दबाकर हत्या का मामला प्रकाश में आया था।
19 गवाहों का लिया गया बयान
इस मामले में 19 गवाहों के बयान दर्ज कराये गए थे। साथ ही मामले की पुष्टि के लिए डीएनए टेस्ट भी कराया गया था। अभियुक्त के इस कृत्य को न्यायाधीश शैलेश शर्मा ने जघन्य अपराध मानते आरोपी को अलग-अलग धाराओं में दो बार आजीवन कारावास की सजा के साथ ही चार हजार रुपए का अर्थदंड अदा करने की सजा सुनाई है। साथ ही पीड़िता के परिवार को सात लाख रुपए क्षतिपूर्ति राशि देने का फैसला भी न्यायालय ने दिया है।
अपर सत्र न्यायाधीश ने अपने निर्णय में यह निष्कर्ष दिया
अपर सत्र न्यायाधीश (एफ.टी.सी.) श्री शैलेश शर्मा दंतेवाड़ा ने अपने निर्णय में यह निष्कर्ष दिया है कि, अभियुक्त के द्वारा महज एक मासूम बालिका जिसकी उम्र 09 वर्ष थी के साथ बर्बरता पूर्वक उसके साथ बलात्संग जैसे घृणित अपराध कारित किया है और यही नहीं इसके बाद अभियुक्त के द्वारा उस मासूम बालिका की गला दबाकर हत्या भी कर दी गई है। ऐसी स्थिति में ऐसे अपराधियों के प्रति सहानुभूति अपनाया जाना मृतिका एवं उसके परिजनों को दंडित किये जाने के समान होगा, इसलिए अभियुक्त को अधिकतम दंड से दंडित किया जाना न्यायोचित प्रतीत होने से उसे धारा 302 में आजीवन कारावास एवं धारा-6 पॉक्सो एक्ट में मरते दम तक कारावास में रहकर सजा भुगतने का निर्णय घोषित किया गया है।
दुष्कर्म किए जाने का तथ्य साबित हुआ
अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी करने वाली श्रीमती नीलिमा वर्मा अपर लोक अभियोजक ने बताया कि, डी.एन.ए. परीक्षण में अभियुक्त के द्वारा ही बलात्कार किये जाने का तथ्य माननीय न्यायालय के समक्ष साबित किया गया था, जिसके आधार पर अभियुक्त को नाबालिग मृतिका के साथ हुये बलात्कार और हत्या के लिये दंडित किया गया।
नानी ने अंतिम बार आरोपी के साथ देखी थी मृतका को
ज्ञात हो कि अभियुक्त केवल 19 वर्षीय लड़का था, जिसने मृतका की नानी से झूठ बोलकर कि वह उसे बाजार से वापस ले आयेगा कहकर साथ ले गया और जंगल में ले जाकर उसके साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर वापस आ गया था, जिसका शव मिलने पर मृतका की नानी के द्वारा मृतका को अंतिम बार अभियुक्त के साथ देखे जाने के आधार पर ही यह मामला पंजीबद्ध किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS