छत्तीसगढ़: नाबालिग हुई प्रेग्नेंट, बर्थडे पार्टी में हुआ था रेप, दो सहेलियां समेत पांच गिरफ्तार

छत्तीसगढ़: नाबालिग हुई प्रेग्नेंट, बर्थडे पार्टी में हुआ था रेप, दो सहेलियां समेत पांच गिरफ्तार
X
बिलासपुर जिले के तखतपुर इलाके में एक नाबालिग के साथ रेप कब हुआ जब वह बर्थडे पार्टी अटेंड कर रही थी। पढ़िए पूरी खबर-

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में एक और नाबालिग के साथ रेप का मामला आज सामने आया है। बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र में यह वारदात हुई है। इस मामले में रेप का खुलासा तब हुआ, जब पीड़िता नाबालिग प्रेग्नेंट हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए दो सहेलियां और तीन युवक समेत 5 को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि 3 मार्च 2020 को एक बर्थडे पार्टी के दौरान पीड़िता का रेप हुआ था। पीड़िता की मां की रिपोर्ट पर जांच करते हुए पुलिस ने इस घटना का आरोपी मानते हुए तीन युवकों और दो सहेली युवतियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Tags

Next Story