13 साल की नाबालिग से दुष्कर्म, परिजनों की शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार

नवापारा/राजिम। 13 साल की नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गोबरा नवापारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। आरोपी का नाम तकेश्वर उर्फ छोटू उम्र 21 वर्ष गोबरा नवापारा के ही खोलीपारा का रहने वाला बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, 20 मार्च की शाम 6 बजे आरोपी ने क्षेत्र की एक 13 साल की नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना से डरी-सहमी नाबालिग ने उस दिन अपने परिजनों को घटना की जानकारी नहीं दी थी। लेकिन 21 मार्च की सुबह उसने हिम्मत कर परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिजन उसे लेकर गोबरा नवापारा थाना पहुंचे, पुलिस ने शिकायत के बाद ऐक्शन लेते हुए आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो की धारा 4-6 के तहत अपराध दर्ज करते हुए आरोपी को देर रात में ही हिरासत में ले लिया गया था। आज 22 मार्च को आरोपी की विधिवत गिरफ्तारी कर उसे रायपुर स्थित माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS