सात माह से गायब है रेप पीड़िता: तलाश में दर-दर भटक रहा पिता, पुलिस के रवैये ने किया परेशान

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से रायपुर की रेप पीड़िता गायब हो गई। बता दें कि रायपुर की एक 16 साल की लड़की पिछले सात माह से बिलासपुर से गायब हो गई है। पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी अब तक बच्ची की तलाश नहीं हो पाई है। वहीं पीड़िता के पिता बच्ची की तलाश में दर-दर भटक रहा है। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, हाईकोर्ट में जमानत आवेदन लगने पर पीड़िता के पिता अपनी बेटी को लेकर बिलासपुर जमानत का विरोध करने आए थे। इस दौरान उनकी बेटी लापता हो गई। टीआई ने कहा कि मुआवजा पाने के लिए पिता ने ही अपनी बेटी को गायब करा दिया है। रायपुर में रहने वाली नाबालिग लड़की के साथ दो युवकों ने रेप किया था। मामला दर्ज कराने पर रायपुर पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस बीच आरोपियों ने निचली अदालत में जमानत आवेदन लगाया, जिसके खारिज होने के बाद उन्होंने हाईकोर्ट में जमानत अर्जी लगाई थी। इस केस की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने लड़की का पक्ष जानने के लिए नोटिस जारी किया था। बीते 28 जुलाई को हाईकोर्ट में उसका बयान होना था। इसके लिए पिता और बेटी 27 जुलाई को बिलासपुर पहुंचे। यहां वह अपनी बेटी के साथ तितली चौक के पास ही सो गया था। लेकिन, सुबह बेटी वहां से गायब थी।
बेटी की तलाश में परेशान है पिता
बेटी के गायब होने पर उसके पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उनका कहना है कि कुछ लोग उनकी बेटी को ऑटो में बैठाकर ले गए। पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इसके आलावा वह भी लगातार बेटी की तलाश में जुटा हुआ है लेकिन, अब तक लड़की का कुछ पता नहीं चल सका है।
थानेदार बोले- पिता ने ही किया है बेटी को गायब
बेटी को गायब हुए सात महीने से ज्यादा का समय हो चूका है लेकिन बेटी का पता नहीं चलने से पिता परेशान है। वह अपनी फरियाद लेकर आईजी बीएन मीणा के पास भी गया था, जहां उन्होंने अपनी गुम हुई बेटी की तलाश करने की गुहार लगाई है। वहीं, तोरवा टीआई उत्तम साहू ने कहा है कि मुआवजा पाने के लालच में लड़की को उसके पिता ने ही गायब करवाया है और पुलिस को गुमराह कर रहा है।

© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS