ग्लूकोज पीकर, विटामिन की गोलियां खाकर तेजी से अपनी संख्या बढ़ा रहे चूहे : बस्तर मेडिकल कालेज में चूहों ने मचा रखा है आतंक, हजारों चूहों को मारने के लिए 10 लाख में ठेका

जीवानंद हलधर/जगदलपुर। क्या आप यकीन कर सकते हैं कि किसी मेडिकल कालेज में इतनी बड़ी संख्या में चूहे घूमते हों कि, वहां न तो दवाइयां सुरक्षित हैं और न ही मरीज। ग्लूकोज पीकर और विटामिन की गोलियां खाकर यहां के चूहे इतने तगड़े हो गए हैं कि दिन दोगुनी और रात चौगुनी अपनी संख्या बढ़ा रहे हैं। जी हां ऐसा हो रहा है। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल यानी मेडिकल कॉलेज इन दिनों चूहों की धमाचौकड़ी को लेकर चर्चा में हैं। हॉस्पिटल में चूहों का आतंक इतना बढ़ गया है कि अब चूहों को मारने के लिए टेंडर निकाला गया है।
टेबलेट खा रहे-ग्लूकोज पी रहे चूहे
दरअसल पूरे मेडिकल कॉलेज में चूहों का आतंक कुछ इस कदर है कि टेबलेट से लेकर ग्लूकोज पी जा रहे हैं। इन चूहों के आतंक को खत्म करने के लिए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने पेस्ट कंट्रोल की टीम की मदद ली है। इसके लिए बकायदा टेंडर जारी किया गया है। 10 लाख रुपए खर्च कर मेडिकल कॉलेज के चूहों को खत्म किया जा रहा है।
चूहों को पकड़ने हेल्पलाइन नंबर जारी
हॉस्पिटल में तैनात डॉक्टरों और स्टाफ नर्सों को बकायदा एक हेल्पलाइन नंबर भी दिया गया है। इसमें वह चूहों को देखते ही हेल्पलाइन में फोन कर सकते हैं। इसके बाद टीम पहुंचकर चूहों को पकड़ने और मारने का काम कर रही है। मेडिकल कॉलेज में बीते 10 दिनों से बेस्ट कंट्रोलिंग का काम जारी है। अब तक 1200 चूहों को टेंडर लेने वाली कंपनी ने मारा है।
ग्लूकोज पीते चूहे का वीडियो वायरल
बताया जा रहा है कि अब तक जितने चूहों को मारा गया है, उनसे कई गुना चूहे अब भी मेकाज में मौजूद हैं। चूहों के आतंक को लेकर हाल ही में एक वीडियो भी सामने आया था। हॉस्पिटल में भर्ती मरीज के परिजन ने यह वीडियो बनाया था, जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि किस तरह चूहा ग्लूकोज की बोतल में सेंधमारी कर ग्लूकोज पी रहा है। पूरे मामले को लेकर बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा यह समस्या अक्सर बड़े अस्पतालों में होती रही है। इसके लिए पेस्ट कंट्रोल का उपाय अपनाया जाता है। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS